CG नियमितीकरण BREAKING: नियमितिकरण के मुद्दे पर सदन में हंगामा... विपक्ष ने की स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग......
Uproar in Vidhansabha on issue of regularization, Opposition demands discussion on adjournment motion




Uproar in Vidhansabha on issue of regularization, Opposition demands discussion on adjournment motion
Chhattisgarh Vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नियमितीकरण के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पूर्व सीएम डॉ। रमन सिंह सहित अन्य विधायकों ने नियमितीकरण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी। हालांकि विपक्ष की मांग को आसंदी ने खारिज कर दिया।
भाजपा ने नियमितीकरण का मुद्दा उठाया और स्थगन प्रस्ताव के जरिए चर्चा कराने की मांग रखी। भाजपा ने नियमितीकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में नियमितीकरण का उल्लेख किया है। इसके लिए कमेटी बनाने की बात की जा रही है, लेकिन विभागों द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है।
नियमितीकरण पर विपक्ष ने चर्चा की मांग की। चर्चा की मांग के दौरान जमकर बहस हुई। इस दौरान पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गया। हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। नियमितीकरण के मसले पर चर्चा को आसंदी ने खारिज की।