CG ब्रेकिंग: शादी में गई थी नाबालिक.... कपड़े बदलते वक्त कमरे में घुसा युवक.... फिर जो हुआ.... शादी में गई नाबालिक से दुष्कर्म.... रेप का आरोपी गिरफ्तार.....




...
जीपीएम। जीपीएम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पकड़ा गया है। मामला जिले के थाना गौरेला का है। आरोपी रवि राठौर निवासी लालपुर है। रिस्तेदार के घर ग्राम मंदपुर में सपरिवार शादी में शामिल होने गया था। जहाँ पर नाबालिक लड़की से लालपुर निवासी रवि राठौर पिता दिनेश राठौर उम्र 19 वर्ष शादी करूँगा कहते हुए जबरदस्ती बलात्कार कर दिया।
इस घटना को आरोपी तब अंजाम दिया था। जब नाबालिक अपने रिस्तेदार के घर के कमरे में अपना कपड़ा बदल रही थी। उसी समय आरोपी कमरे के दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस गया और कमरे को अंदर से बंद कर किया। नाबालिक के मना करने के बावजूद शादी करने की बात कहते हुए संबंध बनाया। जिसके बाद से नाबालिक गुमशुम हो गई थी और खाना पीना छोड दी थी। ये सब देख कर नाबालिक के माता पिता उससे लगातार पूछताछ किये।
तब कही जाकर नाबालिक पूरी बात बताई। कल नाबालिक लड़की के पिता के द्वारा थाना गौरेला आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले कि गंभीरता से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी रवि राठौर को पकड़ कर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।