CG मौसम अलर्ट: ओला वृष्टि और तेज हवा चलने की चेतावनी.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ओला वृष्टि होने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम......

weather alerts There is a possibility of thunder and hailstorm with strong winds in these districts

CG मौसम अलर्ट: ओला वृष्टि और तेज हवा चलने की चेतावनी.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ओला वृष्टि होने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम......

...

रायपुर। ओला वृष्टि और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 04 घंटे में प्रदेश के सरगुजा संभाग के सभी जिले और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों (GPM, कोरबा और रायगढ़ जिलों) में एक दो स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ओला वृष्टि होने की संभावना है।

आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी को आ रहा है जिसके कारण प्रदेश में 3 मार्च को हल्की बारिश संभव है।

शीत से ग्रीष्म ऋतु का संक्रमण काल का समय ही माह मार्च है। इस माह में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ महीने के अंत तक 40.0 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच जाता है। इस माह में औसत आर्द्रता लगभग 27 प्रतिशत से 43 प्रतिशत होती है। कभी कभी वातावरण धूमिल सा होता है। इस माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर बहुत ज्यादा होता है। 

न्यूनतम तापमान जो अक्सर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, वह कभी कभी 10.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है। उत्तरी भारत से होकर जानेवाले शीतकालीन विक्षोभों के प्रभाव से कभी-कभी आकाश बादलों से आच्छादित हो जाता है । तथ गर्जन एवं वर्षा होने की भी संभावना रहती है कभी-कभी ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जना भी होती है। इस माह में गर्जन होने वाले दिनों की औसत संख्या 1.7 है। इस माह में वायु की औसत 7 किमी प्रति घंटा है। इस माह में औसत वर्षा 11.9 मिमि है।