Summer Skin Care Tips : गर्मी में बेहद जरुरी है स्किन केयर, इन बातों का रखें खास ध्यान, स्किन कहेगी ठंडा ठंडा कूल कूल, जाने आसान तरीका...

Summer Skin Care Tips: Skin care is very important in summer, pay special attention to these things, skin will say cool cool cool cool, know the easy way... Summer Skin Care Tips : गर्मी में बेहद जरुरी है स्किन केयर, इन बातों का रखें खास ध्यान, स्किन कहेगी ठंडा ठंडा कूल कूल, जाने आसान तरीका...

Summer Skin Care Tips : गर्मी में बेहद जरुरी है स्किन केयर, इन बातों का रखें खास ध्यान, स्किन कहेगी ठंडा ठंडा कूल कूल, जाने आसान तरीका...
Summer Skin Care Tips : गर्मी में बेहद जरुरी है स्किन केयर, इन बातों का रखें खास ध्यान, स्किन कहेगी ठंडा ठंडा कूल कूल, जाने आसान तरीका...

Summer Skin Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी के मौसम में हमें सेहत के साथ साथ स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है. इस मौसम में हम बाहर निकलने से पहले भी सोचते हैं कि स्किन को धूप और धूल से नुकसान होगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप गर्मियों में भी स्किन को धूप और धूल से बचाकर ग्लोइंग बना सकती हैं. (Summer Skin Care Tips)

गर्मी में इस तरह से रखें त्वचा का ख्याल

गर्मियों में स्किन का ज्यादा ख्याल रखना जरूरी होता है. इस मौसम में स्किन जल्दी ग्लो खो देती है. ऐसे में जरूरी है कि आप चेहरे पर हाइड्रेशन बनाए रखें. इसके साथ साथ घर से बाहर निकलने से कम से कम 20 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इससे सनस्क्रीन अच्छे से चेहरे में मिल जाएगी जिससे आपको पसीना और चिपचिपाहट महसूस नहीं होगी. धूप में निकलने से पहले किसीकॉटन के स्कार्फ से चेहरा ढ़कना न भूलें. (Summer Skin Care Tips)

टोनर का जरूर करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में आप कम से कम दो बार अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लींजर से जरूर साफ करें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाना न भूलें. टोनर लगाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं. ध्यान रहे गर्मी के मौसम में आपको ऑयल फ्री टोनर ही लगाना है. रात को सोने से पहले चेहरा साफ करना न भूलें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाकर ही सोएं. टोनर आपकी स्किन को अंदर से साफ करने का काम करता है. इसके अलावा हफ्ते में कम से कम दो बार होम मेड फेस पैक जरूर लगाएं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बेदाग निखरी त्वचा पा सकती हैं. (Summer Skin Care Tips)

समर स्किन केयर के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

समर स्किन केयर रूटीन में आप कोई भी ऐसा प्रोडक्ट शामिल न करें जो ऑयली हो. साथ ही इस मौसम में ज्यादा मेकअप लगाने से बचें. स्किन केयर के अलावा आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और कम से कम 7-8 की नींद जरूर लें. अपनी डाइट में मौसमी फलों को शामिल करना न भूलें. (Summer Skin Care Tips)