Stunt VIDEO: चलती कार में खतरनाक स्टंट,कार में जानलेवा स्टंट करना पड़ा भारी…VIDEO वायरल हुआ तो पुलिस ने युवकों के खिलाफ की ये कार्रवाई...देखें वीडियो...
छत्तीसगढ़ के बिलासपूर में Stunt VIDEO: चलती कार में खतरनाक स्टंट,कार में जानलेवा स्टंट करना पड़ा भारी




Chhattisgarh Bilashpur Stunt VIDEO
बिलासपुर। चलती कार में युवक के सोशल मीडिया में स्टंट करने की शिकायत बिलासपुर पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तलाश कर कार चालक युवक पर चालानी कार्रवाई की। युवक के खिलाफ 10 हजार का चालान काटा गया है। युवकों ने पूछताछ में बताया कि रील बनाने के लिए उसने चलती कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था।
सोशल मीडिया के माध्यम से वाहन क्रमांक CG 10 BK 9153 के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर यातायात पुलिस की त्वरित कार्यवाही। वीडियो में कार पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा कार सवार।9800 का फाइन काटकर स्टंट मैन के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही।
********00********
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात रोहित बघेल उप पुलिस अधीक्षक महोदय संजय साहू के मार्गदर्शन में थाना यातायात द्वारा यातायात की पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा अपने कार पर स्टंट करते हुए वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें थाना यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा त्वरित संज्ञान में लिया जाकर उक्त वाहन का नंबर ट्रेस कर संबंधित गाड़ी मालिक के पता पर नोटिस भेज कर थाना में उक्त वाहन को तलब किया गया जिसमें ब्लैक फिल्म भी लगा हुआ मिला ब्लैक फिल्म को मौके पर तत्काल उतरवाकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अनूप डेविड पिता लोहना डेविड पता वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा का होना बताया जो 2 दिन पहले गनियारी कोटा रोड में अपने कार क्रमांक CG10 BK 9153 मे स्टंट करना स्वीकार किया जिसके खिलाफ एम व्ही एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत ₹9800 का चालान काटकर कार्यवाही किया गया।