CG - शासकीय पुर्व प्राथमिक माध्यमिक शाला तराईबेडा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया...




शासकीय पुर्व प्राथमिक माध्यमिक शाला तराईबेडा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला उप प्राथमिक शाला हरवेल (तरईबेड़ा) प्रांगण में शनिवार 13 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम के थीम पर पौधारोपण किया गया और साथ में फलदार पौधा मुनगा आम भी लगाया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम,पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, सियाराम नेताम एवं विधार्थियों एव समस्त स्टाफ मौजूद रहा।