CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या: सराफा दुकान में लूट, ज्वेलरी शॉप संचालक की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Crime, Robbery in jewelery shop, murder of businessman with sharp weapon

CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या: सराफा दुकान में लूट, ज्वेलरी शॉप संचालक की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें.....
CG- दिनदहाड़े लूट और हत्या: सराफा दुकान में लूट, ज्वेलरी शॉप संचालक की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Crime, Robbery in jewelery shop, murder of businessman with sharp weapon 

दुर्ग। ज्वेलरी दुकान के अंदर दो युवक घुसे और संचालक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर सोने चांदी के ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक मेन स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स का है। पुलिस मौक़े पर पहुँच कार्यवाही कर रही है।

 

IMG-20221020-WA0018 IMG-20221020-WA0010

आज दिनांक 20/10/22 को क़रीब 1 बजे दोपहर को थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक मेन स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स मेन दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुकान मेन आकर इसके संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी गूड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर को किसी धार दार हथियार से घायल कर दिया गया। इस वक्त वे दुकान मे अकेले थे। घायल को अस्पताल ले जाया गया। मौत हो गई। 

 

IMG-20221020-WA0031 IMG-20221020-WA0028 IMG-20221020-WA0021

पुलिस मौक़े पर पहुँच कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि सामान या कैश कितना ले गये हैं अभी जाँच में है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 

IMG-20221020-WA0036 IMG-20221020-WA0034