CG पोस्टिंग BREAKING: चिप्स के बाद अब मार्कफेड के एमडी पद पर नियुक्ति, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी....
Chhattisgarh News, Markfed MD Post Appointment, Raipur: मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्य सरकार ने नियुक्ति की है. मार्कफेड के एमडी की जिम्मेदारी मनोज सोनी को सौंपी गई है. मनोज सोनी भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी हैं. विश्नोई ईडी की रिमांड पर हैं. राज्य सरकार ने चिप्स व मार्कफेड की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों को सौंपी गई है. दोनों ही जिम्मेदारियां आईएएस समीर विश्नोई संभाल रहे थे. चिप्स के सीईओ की जिम्मेदारी आईएएस रितेश अग्रवाल को दी गई है.




Chhattisgarh News, Markfed MD Post Appointment
Raipur: मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्य सरकार ने नियुक्ति की है. मार्कफेड के एमडी की जिम्मेदारी मनोज सोनी को सौंपी गई है. मनोज सोनी भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी हैं. विश्नोई ईडी की रिमांड पर हैं. राज्य सरकार ने चिप्स व मार्कफेड की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों को सौंपी गई है. दोनों ही जिम्मेदारियां आईएएस समीर विश्नोई संभाल रहे थे. चिप्स के सीईओ की जिम्मेदारी आईएएस रितेश अग्रवाल को दी गई है.