CG News : राजधानी के इस स्वामी आत्मानंद स्कूल का गिरा छत, वार्षिकोत्सव के तैयारी के दौरान हुआ हादसा, मचा हड़कंप....
राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है। इस दौरान वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे हैं।




रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है। इस दौरान वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे हैं। एक बड़ा टल गया है। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में स्कूल का मरम्मत कराया गया था। लाखों रुपये खर्च कर स्कूल का कायाकल्प किया गया था। ऐसे में छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल के मरम्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद से स्कूल मरम्मत के नाम पर जारी राशि में अनियमितता की बूं आ रही है।