CG Weather Update : गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी,अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकले बाहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....
रायपुर में अब भी हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम धीरे-धीरे खुलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.




रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम तो कई जगहों में अति बारिश हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई नदी नाले उफान मार रहे हैं. नीचले भागों में जलभराव की स्थिति है. सड़कों पर पानी के बहाव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. कई लोग रूट बदलकर आना-जाना कर रहे हैं. आज भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
रायपुर में अब भी हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम धीरे-धीरे खुलने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
पिछले 4 दिनों तक हुई बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री से 31 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बीजापुर में सबसे ज्यादा तापमान 31.8 डिग्री रहा. रायपुर में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री. न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया.