CG तंत्र-मंत्र साधना में सिद्धि हासिल करने गुरु की हत्या: चेले ने साथ बैठकर पी शराब... तांत्रिक को मारा और खून पीया... प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा... नदी किनारे मिली थी अधजली लाश... ऐसे हुआ खुलासा.....
Crime Tantrik murder to achieve success in Tantra-Mantra Sadhana R Chhattisgarh Crime




Chhattisgarh Crime
धमतरी। करेली बड़ी क्षेत्रांतर्गत मिली अज्ञात लाश के हत्या करने वाले के आरोपी चेला को करेली बड़ी, थाना मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तंत्र मंत्र साधना में सिद्धि प्राप्त लिये करने को लेकर आरोपी द्वारा हत्या किया गया था। आरोपी द्वारा मृतक को मारने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए कोशिश की गई। मृतक गुरु और आरोपी चेला का था संंबंध ,दोनों ने एक साथ शराब पीने के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। पैरी सोदूर नदी के एनीकट किनारे शमसान घाट के पास एक व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी मिली।
मृतक की पहचान बंसत साहू पिता राम जी साहू उम्र 50 वर्ष साकिन सोमवारी बाजार नयापारा के रुप में हुई। प्रार्थी की सूचना पर बिना नंबरी मर्ग इंटीमेशन धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल निरीक्षण, शव का निरीक्षण किया गया एवं प्रार्थी देवेन्द्र साहू कि रिपोर्ट पर बिना नंबरी प्रथम सूचना पत्र धारा 302, 201 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था।
गवाहो से पुछताछ पर बताया गया कि मृतक को अंतिम बार मान्या चांवला उर्फ रौनक सिंह के साथ उसके मोटर सायकिल में गोबरा नयापारा महानदी पुल तरफ से लोमश ऋषि आश्रम तरफ जाते हुए देखा गया था। संदेह होने पर पुलिस द्वारा मान्या चांवला का पता तलाश कर गवाहो के समक्ष पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी मान्या चांवला द्वारा अपराध करनी स्वीकार कर बताया कि मृतक बंसत साहू झाड. फुंक करना जानता था जिससे आरोपी रौनक सिंह छाबडा तंत्र मंत्र की विद्या सिख रहा था। मृतक बंसत साहू और आरोपी के बीच गुरू चेला का संबंध था।
रात्रि लगभग 12 बजे दोनो साथ में शमसान घाट पर तंत्र साधना करने आये हुए थे। जहां पर मृतक को आरोपी द्वारा तंत्र साधना करने वाल आरोपी रौनक सिंह उर्फ मान्या चावला को किसी साधु ने बताया था कि यदि तंत्र साधना करते हुए किसी व्यक्ति को मारकर जीवित अवस्था में उसकी खून को पिया जाय तो तंत्र साधक को शक्तियाँ. - प्राप्त हो जाती है। इसी कारण आरोपी रौनक सिंह उर्फ मान्या चांवला तंत्र साधक द्वारा तंत्र साधना कर रहे बसंत साहु के सिर पर डंडा से प्राण घातक हमला कर, बसंत साहू के जीवित अवस्था मे बहते 'हुए खून को मिट्टी दिया, एवं काले रंग के मिट्टी के बर्तन में लेकर खून पीकर पीने बाद जीवित अवस्था में मृतक के गुप्तांग मे डंडा डालकर व आग से जलाकर हत्या की गई है।
विवेचना दौरान आरोपी द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य छिपाने के लिए घटना में प्रयुक्त सामान को छुपाया गया था जिसको आरोपी रौनक सिंह से जप्त किया गया है एवं शव का पंचनामा उपरांत शव का पीएम कराकर डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई है। जिसने पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु की प्रकृति हत्या होना लोख किया है। आरोपी रौनक सिंह छाबड़ा उछ यश छाबड़ा उर्फ मान्या चावला s/o उजागर सिंह छाबड़ा उम्र 25 वर्ष के विरुद्ध अपराध धारा 302, 201 भा.द.वि.घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।