CG जानलेवा स्टंट का VIDEO: सड़क पर एक स्कूटी में 7 नाबालिग खतरनाक ढंग से सवार.... देखने वालों के उड़े होश…. फिर जो हुआ.... दोपहिया चलाने वाले शख्स पर पुलिस की कार्यवाही.... देखें वायरल VIDEO......

CG जानलेवा स्टंट का VIDEO: सड़क पर एक स्कूटी में 7 नाबालिग खतरनाक ढंग से सवार.... देखने वालों के उड़े होश…. फिर जो हुआ.... दोपहिया चलाने वाले शख्स पर पुलिस की कार्यवाही.... देखें वायरल VIDEO......

रायपुर 10 अगस्त 2021। नाबालिक बच्चों को बैठाकर दोपहिया चलाने वाले शख्स पर यातायात पुलिस में त्वरित कार्यवाही की है। राजधानी की सड़कों पर जानलेवा स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक एक्टिवा पर आधा दर्जन से अधिक सवार है। जिनमें अधिकतर नाबालिग है। जानलेवा स्टंट की शिकायत के बाद यातायात पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की। 

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो अपने दोस्तों को बैठाकर मंदिर ले जा रहा था। डीएसपी ने नाबालिगों के परिजनों को कड़ी हिदायत देते हुए पूरे घटना की जानकारी दी। वाहन चालक मालिक के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण कोर्ट भेजा गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक यातायात रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2021 आज दिनांक को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। 


जिसमें एक शख्स द्वारा अपने दोपहिया वाहन में 07 नाबालिक बच्चों को खतरनाक ढंग से बैठा कर रिंग रोड नंबर 1 आर्च ब्रिज के पास से गुजर रहा था। जिसे गुजर रहे एक वाहन चालक द्वारा वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया। उक्त वायरल वीडियो प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात और रायपुर एम आर मंडावी के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आईटीएमएस के माध्यम से वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी के घर का एड्रेस निकाल कर नोटिस जारी कर किया गया।

नोटिस जारी कर चालक एवम् उनके अभिभावक को यातायात थाना लाया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक 07 नाबालिक बच्चों को बैठाकर खतरनाक ढंग से रिंग रोड 1 में वाहन चलाने के परिणाम स्वरुप न्यू केंद्रीय मोटरयान अधिनियम की 199A(2), 184, 39/192, 146/196 धारा के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया।

देखें वीडियो