Skin Care Health: स्किन क्रीम से बर्बाद हो सकती है किडनी, गोरे होने की चाहत Kidney को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान !

Skin Care Health: Kidney can be ruined by skin cream, the desire to be fair is causing damage to the kidney, be careful in time! Skin Care Health: स्किन क्रीम से बर्बाद हो सकती है किडनी, गोरे होने की चाहत Kidney को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान !

Skin Care Health: स्किन क्रीम से बर्बाद हो सकती है किडनी, गोरे होने की चाहत Kidney को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान !
Skin Care Health: स्किन क्रीम से बर्बाद हो सकती है किडनी, गोरे होने की चाहत Kidney को कर रही डैमेज, वक्त रहते हो जाएं सावधान !

Best Fairness Creams :

 

नया भारत डेस्क : आपकी स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने का दावा करने वाली स्किन क्रीम न सिर्फ आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है बल्कि आपको गंभीर बीमारियां भी दे सकती है। हममें से ज्यादातर लोग भीड़ में खूबसूरत दिखना चाहते हैं. इसके लिए कई लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जो बेहद महंगे और केमिकल से भरपूर होते हैं. थोड़े समय के लिए ये प्रोडक्ट आपको खूबसूरत जरूर दिखाते हैं लेकिन अगर लंबे समय के लिए देखा जाए तो यह हमारे स्किन हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते हैं. ज्यादातर स्किनकेयर एक्सपर्ट्स कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते रहते हैं. हममें से कई लोगों के ये बात नहीं पता हैं लेकिन ब्यूटी क्रीम हमारी किडनी पर भी असर दिखाती है. (Skin Care Health)

हाल ही में मीडिया में छपी खबर से इस बात का खुलासा हुआ है. बायोटेक की 20 साल की एक स्टूडेंट ने किसी स्थानीय कंपनी द्वारा बनाई गई फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसे जल्द ही अपने चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगा. आस-पास के लोग लड़की की तारीफ करने लगे लेकिन इसे लगाने के 4 महीने के बाद लड़की को ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस नाम की बीमारी हो गई. (Skin Care Health)

आपको बता दें कि ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस बीमारी में किडनी के फिल्टर्स डैमेज हो जाते हैं. इस बीमारी से पीड़ित 3 महिलाएं सामने आईं और आश्चर्य की बात तो तब हो गई जब यह तीनों महिलाएं एक ही घर में मिली. फिर डॉक्टर्स ने इस बीमारी का पता लगाने के लिए कुछ जरूरी जांच की. यह पाया गया कि मेकअप में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से किडनी डैमेज हुई है. एक सामान्य शरीर में मरकरी का लेवल 7 होना चाहिए लेकिन बायोटेक की छात्रा के किडनी में इसका लेवल 47 पाया गया, जो बेहद मानव शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. (Skin Care Health)