Oil For shiny Hair: कई साल पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाए गए ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक…जड़ से करेगा मजबूत, जानें इसके 4 जबरदस्त फायदे....

Oil for shiny hair: These oils made from many years old Ayurvedic herbs will increase the shine of hair overnight… will strengthen it from the root, know its 4 tremendous benefits…. Oil For shiny Hair: कई साल पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाए गए ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक…जड़ से करेगा मजबूत, जानें इसके 4 जबरदस्त फायदे....

Oil For shiny Hair: कई साल पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाए गए ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक…जड़ से करेगा मजबूत, जानें इसके 4 जबरदस्त फायदे....
Oil For shiny Hair: कई साल पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनाए गए ये तेल रातों-रात बढ़ा देगा बालों की चमक…जड़ से करेगा मजबूत, जानें इसके 4 जबरदस्त फायदे....

Oil For shiny Hair :

 

नया भारत डेस्क : महिला हो या पुरुष, बाल आपकी पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाते हैं। बाल से हमारी खूबसूरती निखर कर आती है। बालों को शाइनी बनाना हर किसी की चाहत होती है। ये चाहत पूरी करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और हेयर प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन कई बार समस्याओं का हल नहीं होता। असंतुलित खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिनसे हर कोई राहत चाहता है। इसमें अरंडी तेल आपकी हेल्प कर सकता है। (Oil For shiny Hair)

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है अरंडी तेल?

अरंडी तेल बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अरंडी के तेल में एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है। जब इसका यूज करते हैं तो हेयर फॉल की समस्या से राहत मिलती है। बालों में चमक बढ़ती है। साथ ही वह जड़ से मजबूत होते हैं। (Oil For shiny Hair)

अरंडी तेल के पोषक तत्व

अरंडी तेल पोषक तत्वों का भंडार है। अरंडी तेल में विटामिन ई, मिनरल्स और प्रोटीन जैसे जरूरी तत्व होते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं।इतना ही नहीं अरंडी के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो बालों की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। (Oil For shiny Hair)

बालों में अरंडी तेल लगाने के फायदे

1. बालों को झड़ने से रोहता है अरंडी तेल
अरंडी के तेल से स्कैल्प की मालिश करने से बालों की झड़ना कम होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों की केयर करते हैं और उन्हें जड़ से मजबूत बनाते हैं। (Oil For shiny Hair)

2. बालों की चमक बढ़ाता है
अरंडी के तेल को बादाम ऑयल के साथ मिक्स करके लगाने से बालों की चमक बढ़ती है। साथ ही वह सॉफ्ट और लंबे बनते हैं। (Oil For shiny Hair)

3. रूखे बालों से बचाता है अरंडी तेल

अरंडी का तेल बालों की बढ़िया केयर करता है। इसके यूज से बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं।

4. बालों को लंबा करता है अरंडी तेल

अरंडी का तेल बालों को लंबा करने में मदद करता है। यह ब्लड सर्कूलेशन में सुधार करता है। जिससे रोम तक पर्याप्त पोषक पहुंचता और तेजी से ग्रोथ होती है। (Oil For shiny Hair)

बालों में अरंडी तेल लगाने का तरीका

सबसे पहले अपनी हथेलियों में गर्म तेल ले लें।

फिर इसे ब्रश की मदद से स्कैल्प में लगाएं।

इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने देना है।

अब अपने बालों में माइल्स शैंपू कर लेना है।

आप बालों में तेल लगाकर हल्के हाथों से मजा भी कर सकते हैं। (Oil For shiny Hair)