Airtel Recharge Plan: Airtel यूजर्स पर तगड़ी मार! एयरटेल ने फिर बढ़ाए प्रीपेड के दाम... अब 99 नहीं 155 रुपये से शुरु होंगी कीमतें, वैलिडिटी भी घटी....
Airtel Recharge Plan: Strong hit on Airtel users! Airtel again increased prepaid prices... now prices will start from Rs 155 not Rs 99, validity also reduced... Airtel Recharge Plan: Airtel यूजर्स पर तगड़ी मार! एयरटेल ने फिर बढ़ाए प्रीपेड के दाम... अब 99 नहीं 155 रुपये से शुरु होंगी कीमतें, वैलिडिटी भी घटी....




सबसे पहले ओडिशा और हरियाणा में इस रिचार्ज को बंद किया गया था। इसके बाद आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट सर्किल में भी इस सबसे सस्ते एयरटेल प्लान (Cheapest Airtel Plan) को रिचार्ज लिस्ट से हटा लिया गया था।
99 रुपये वाला प्लान
अब ऐसा लगता है कि कंपनी सभी सर्किल से अपने बेस प्लान को हटाने की कोशिश में है और एयरटेल धीरे-धीरे अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से 99 रुपये वाले प्लान को हटा सकती है। महाराष्ट्र और केरल में इस रिचार्ज प्लान के बंद होने का मतलब है कि अब यूजर्स को अपने सिम कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा। (Airtel Recharge Plan)