Aloe Vera for Hair: बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार...

Aloe Vera for Hair: If you apply aloe vera in your hair, then know when and how to apply it, otherwise you too can become a victim of baldness... Aloe Vera for Hair: बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार...

Aloe Vera for Hair: बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार...
Aloe Vera for Hair: बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार...

Aloe Vera for Hair :

 

नया भारत डेस्क : एलोवेरा जेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं, यह तो सभी जानते हैं. लेकिन एलोवेरा जेल गीले बालों में लगाना चाहिए या सूखे बालों. चलिए बताते हैं किस तरीके से आपको मिलेंगे इसके ज्यादा फायदे. स्किन से जुड़ी समस्या हो या फिर गिरते बालों को रोकना हो, एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)हमेशा काम आता है. बालों को पर्याप्त पोषण देने के साथ साथ एलोवेरा का जेल बालों के लिए कंडीशनर का भी काम करता है. लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एलोवेरा जेल को बालों में किस तरह लगाना चाहिए. कुछ लोग इसे गीले बालों में लगाते हैं तो कुछ सूखे बालों में. अगर आप भी बालों में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो आज हम आपतो बताते हैं. एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो आपको घर पर आसानी से मिल जाएगी. (Aloe Vera for Hair)

बालों में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका -

एलोवेरा जेल को हमेशा सूखे बालों में लगाना चाहिए. गीले बालों में लगाने से इसका मॉइस्चर बालों के पानी के साथ सूख जाता है. इसलिए जब भी एलोवेरा लगाएं तो इसे हमेशा सूखे बालों पर ही लगाएं.

एलोवेरा जेल को कटोरी में लीजिए, इसे उंगलियों की सहायता से बालों की जड़ों और बालों की पूरी लंबाई यानी सिरे तक लगाएं. इसके बाद आधा घंटा के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से बाल धो लें. (Aloe Vera for Hair)

एलोवेरा जेल को बालों में सप्ताह में दो बार लगाया जा सकता है. ये बेहतरीन कंडीशनिंग और स्मूदनिंग का काम करता है. इसे लगाने के बाद हमेशा माइल्ड शैंपू यूज करना चाहिए.

आप एलोवेरा को दूसरी चीजों के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं. इसमें आप नारियल तेल या फिर बादाम का तेल एड करके भी बालों में अप्लाई कर सकते हैं. इससे भी आपके बालों को पूरा पोषण मिलेगा और बालों की फ्रिजीनेस भी दूर हो जाएगी.

आप चाहें तो एलोवेरा जेल को ग्रीन टी में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे आपके बाल चमकदार और घने होंगे और इनकी शाइनिंग देखते ही बनेगी. (Aloe Vera for Hair)