Side Effects Of Mobile Addiction : क्या सुबह उठते ही आपको है फ़ोन देखने की आदत, तो तुरंत हो जाएँ सावधान! बेहद खतरनाक है ये आदत, जान लीजिये...

Side Effects Of Mobile Addiction: Do you have the habit of looking at the phone as soon as you wake up in the morning, then be alert immediately! This habit is very dangerous, know this... Side Effects Of Mobile Addiction : क्या सुबह उठते ही आपको है फ़ोन देखने की आदत, तो तुरंत हो जाएँ सावधान! बेहद खतरनाक है ये आदत, जान लीजिये...

Side Effects Of Mobile Addiction : क्या सुबह उठते ही आपको है फ़ोन देखने की आदत, तो तुरंत हो जाएँ सावधान! बेहद खतरनाक है ये आदत, जान लीजिये...
Side Effects Of Mobile Addiction : क्या सुबह उठते ही आपको है फ़ोन देखने की आदत, तो तुरंत हो जाएँ सावधान! बेहद खतरनाक है ये आदत, जान लीजिये...

Side Effects Of Mobile Addiction :

 

नया भारत डेस्क : लोग अपने दिन की शुरुआत आजकल मोबाइल को देखते हुए ही करते हैं. सुबह आंखें खोलते ही मोबाइल का इस्तेमाल करना बेहद घातक साबित हो सकता है. हर दिन की सुबह अपने साथ एक नई एनर्जी लेकर आती है लेकिन सुबह उठते ही यदि आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं तो इससे आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.आपकी ये आदत कई बीमारियों को दावत दे सकती है. आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह.

कार्टिसोल हार्मोन्स स्तर होता है कम

सुबह के समय कार्टिसोल हार्मोन्स स्तर कम होता है. कार्टिसोल स्ट्रेस देने वाला हार्मोन होता है.और ऐसे में यदि आप सुबह उठकर मोबाइल देखते हैं तो इसके साथ कई तरह का अनावश्यक तनाव आपके भीतर प्रवेश कर जाता है. जो शारीरिक और मस्तिष्क की सामान्य प्रक्रिया में बाधा डालता है. (Side Effects Of Mobile Addiction)

नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश 

सुबह उठते ही जब हम मोबाइल चलाते हैं तो हम देखते हैं. कई बार बहुत सारी नकारात्मक चीज़ें भी हमें देखने को मिलती है, जिससे हमें दिन की शुरुआत करने के पहले ही नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और हम पूरे दिन डिस्टर्ब फील करते हैं. (Side Effects Of Mobile Addiction)

मेंटल प्रेशर

यदि आप सुबह उठते ही मोबाइल फोन चैक करने लगते हैं तो इससे आप को तनाव और एंजाइटी की समस्या भी झेलनी पड़ती है. हम जैसे ही सुबह मोबाइल उठाते है तो एक साथ कई मैसेज, मेल्स और नोटिफिकेशन आने लगते हैं. जो आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं जिससे आपका ब्लड प्रेशर भी ऊपर-नीचे होता है तो यदि दिन की शुरुआत मेंटल प्रेशर से करेंगे तो दिन भर तनाव में रहेंगे. (Side Effects Of Mobile Addiction)

आंखों को नुकसान

यदि आप सुबह उठते ही आंखें खोलते के साथ ही मोबाइल चलाते हैं तो मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके रेटिना को सीधा नुकसान पहुँचाती है जिससे आँखों में कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है. (Side Effects Of Mobile Addiction)

रीढ़ की हड्डी पर प्रेशर

ज़्यादा देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से रीढ़ की हड्डी पर प्रेशर पड़ता है. जिससे लिगामेंट में स्पेन का खतरा बढ़ जाता है ऐसी स्थिति में मसल्स हार्ड होने लगती है और डिस्क में परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है. (Side Effects Of Mobile Addiction)

सिर दर्द, गर्दन में दर्द की समस्या

आज कल सिर दर्द, गर्दन में दर्द की समस्या आम होती जा रही है. कई बार हम देखते हैं कि लंबे समय तक एक ही पोज़ीशन में बैठकर मोबाइल को चलाते रहते हैं सुबह उठते भी जब हम करवट लेकर मोबाइल चलाते हैं तो इससे सिद्धार्थ और गर्दन में दर्द जैसी समस्या सामने आती हैं. (Side Effects Of Mobile Addiction)