Car Tips: कार के साइड मिरर में जल रही रेड लाइट? जाने इसके फायदे और कैसे काम करता है ये फीचर...
Car Tips: Red light burning in the side mirror of the car? Know its benefits and how this feature works... Car Tips: कार के साइड मिरर में जल रही रेड लाइट? जाने इसके फायदे और कैसे काम करता है ये फीचर...




Car Tips :
नया भारत डेस्क : आजकल गाड़ियों में इतने तगड़े फीचर्स मिलने लगे हैं जिनका कोई तोड़ ही नहीं. गाड़ियों में मिलने वाले ADAS सिस्टम में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो सड़क हादसे से बचाने में मदद कर रहे हैं. आज हम बात करने वाले हैं गाड़ियों में मिलने वाले Blind Spot Monitoring फीचर की बात कर रहे हैं. आज हम बात करेंगे कि आखिर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम किस तरह से काम करता है और ड्राइविंग के दौरान किस तरह से कार चालक की मदद करता है. आइए समझते हैं कि ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट सिस्टम का काम आखिर है क्या? (Car Tips)
Blind Spot Monitoring फीचर कैसे करता है काम?
अगर आपकी भी गाड़ी में कंपनी ने इस एडवांस सेफ्टी फीचर को शामिल किया है तो कार चलाते वक्त जब भी पीछे से कोई दूसरी कार आपके नजदीक आएगी तो ये फीचर आपको आगाह करेगा. ये फीचर उस वक्त आपके काम आता है जब आप लेन बदल रहे होते हैं. ये फीचर एक ब्लाइंड स्पॉट एरिया क्रिएट कर देता है और अगर इस एरिया में पीछे से कोई भी वाहन आ रहा होता है तो आपके कार के अंदर या फिर आपके गाड़ी के साइड में दिए मिरर में एक लाल रंग की लाइट जलने लगती है. इस लाइट लाइट को देखकर आप इसे खतरे की घंटी भी समझ सकते हैं क्योंकि ये फीचर आपको आगाह कर रहा होता है कि पीछे से कोई दूसरा वाहन आ रहा है और आपको लेन चेंज नहीं करनी है. (Car Tips)
क्या सभी गाड़ियों में मिलता है ये फीचर?
पुरानी गाड़ियों में तो नहीं लेकिन अब जितनी भी नई गाड़ियां आ रही हैं उनमें से ज्यादातर सभी मॉडल्स इस फीचर को ऑफर करते हैं. ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट सिस्टम के फायदों की बात करें तो यह लेन बदलने और मुड़ते वक्त ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है. इसके अलावा दुर्घटनाओं के खतरे को भी कम करता है. (Car Tips)
सावधानी भी जरूरी
ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट सिस्टम गाड़ी में दिया है वो अच्छा है लेकिन किसी भी तरह से तकनीक पर पूरी तरह से निर्भर होना भी ठीक नहीं है. आपको हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. (Car Tips)