CG- पानी टंकी से कूदी युवती VIDEO: नीचे फोन पर कर रही थी बात... फिर अचानक ऊपर चढ़कर लगा दी छलांग... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh News, Shocking Video Viral, girl jumped from water tank, Bemetara

CG- पानी टंकी से कूदी युवती VIDEO: नीचे फोन पर कर रही थी बात... फिर अचानक ऊपर चढ़कर लगा दी छलांग... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो.....
CG- पानी टंकी से कूदी युवती VIDEO: नीचे फोन पर कर रही थी बात... फिर अचानक ऊपर चढ़कर लगा दी छलांग... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो.....

Chhattisgarh News, Shocking Video Viral, girl jumped from water tank

Bemetara: दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. युवती 50 फीट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर से कूद गई. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. वीडियो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. युवती ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है. पहले नीचे वह फोन पर बात कर रही थी. फिर अचानक वह ऊपर चढ़ गई. इसके बाद ऊंचाई से छलांग लगा दी. मामले में जांच जारी है. 

लड़की को होश आने के बाद पूछताछ की जाएगी. आस-पास के लोगों से भी पूछताछ जारी है. भोईनाभाटा निवासी रीना मार्कण्डेय (22) की शादी 2 साल पहले धमतरी में किसी युवक के साथ हुई थी. मगर शादी के बाद से ही वो परेशान थी. किसी बात को लेकर उसका ससुराल में झगड़ चल रहा था. जिसके बाद से वह अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती थी. कुर्मी पारा इलाके के कबीर कुटी के पीछे स्थिति पानी की टंकी के पास पहुंची थी. 

लड़की परेशान लग रही थी. लोगों ने बताया कि वह किसी से फोन पर भी बात कर रही थी. इसके बाद अचानक टंकी में चढ़ने लगी. टंकी में चढ़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्ला रहा थी. ऊपर से गिरने के कारण वह जमीन पर गिर गई. इससे उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं. घटना के बाद ही युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार जारी है.