CG - सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 11 महिलाओं समेत 16 लोग रंगे हाथों पकड़ाए, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, बड़ी रेड कार्यवाही, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग....

Sex racket busted, 16 people including 11 women caught under red handed

CG - सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 11 महिलाओं समेत 16 लोग रंगे हाथों पकड़ाए, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, बड़ी रेड कार्यवाही, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग....
CG - सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 11 महिलाओं समेत 16 लोग रंगे हाथों पकड़ाए, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, बड़ी रेड कार्यवाही, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग....

Sex racket busted, 16 people including 11 women caught red handed 

रायपुर। होटल में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान होटल के अलग - अलग कमरों में 05 पुरूष व 11 महिलाओं सहित कुल 16 लोग उपस्थित थे, जो संदिग्ध अवस्था में थे। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के शीतल होटल का मामला है। महिलाएं दुर्ग, रायगढ़, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं उड़िसा निवासी है। कुछ महिलाओं द्वारा होटल बेबीलॉन टॉवर के स्पॉ में काम करना बताया गया।

 दिनांक 14.08.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित शीतल होटल में कुछ लोग, जिसमें अन्य राज्य भी शामिल है, से आकर रूके है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं रक्षा टीम की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान होटल व होटल के अलग - अलग कमरों में 05 पुरूष व 11 महिलाओं सहित कुल 16 लोग उपस्थित थे, जो संदिग्ध अवस्था में थे।

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा सभी को थाना तेलीबांधा लाकर पूछताछ करने पर कुछ महिलाओं द्वारा तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल बेबीलॉन टॉवर के स्पॉ में काम करना बताया गया। सभी 11 महिला निवासी दुर्ग, रायगढ़, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं उड़िसा तथा 5 पुरूषों सहित कुल 16 लोगों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है।