Serum For Summer : गर्मी से बचने के लिए घर पर तैयार करें ये सीरम, खिली-खिली रहेगी त्वचा, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Serum For Summer: Prepare this serum at home to avoid heat, skin will remain glowing, know how to use it... Serum For Summer : गर्मी से बचने के लिए घर पर तैयार करें ये सीरम, खिली-खिली रहेगी त्वचा, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Serum For Summer : गर्मी से बचने के लिए घर पर तैयार करें ये सीरम, खिली-खिली रहेगी त्वचा, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Serum For Summer : गर्मी से बचने के लिए घर पर तैयार करें ये सीरम, खिली-खिली रहेगी त्वचा, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Serum For Summer :

 

नया भारत डेस्क : गर्मियों में त्वचा की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। जिससे बिना डैमेज के असर को कम किया जा सके और त्वचा को हील किया जा सके। इसके लिए त्वचा पर रोजाना सीरम जरूर लगाएं। आप मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं तो घर में भी आसानी से फेस सीरम बना सकते हैं। आज हम आपको गर्मी में लगाने वाला सबसे बेहतरीन फेस सीरम बनाना बता रहे हैं। जिससे आपकी त्वचा एकदम खिली-खिली और फ्रेश रहेगी। (Serum For Summer)

गर्मी में त्वचा के लिए सीरम

एलोवेरा से कैसे बनाएं फेस सीरम- एलोवेरा में बादाम का तेल मिलाकर आप एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सीरम बना सकते हैं। इसके लिए 1 बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 5 बूंद बादाम का तेल डालकर मिला लें। इसके ऊपर 3 चम्मच गुलाबजल मिक्स करें और 2 बूंद ग्लीसरीन की डालें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके किसी बोलक में भरकर रख लें। आप इस सीरम को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। एक बार बने हुए सीरम को आप 15 दिन तक लगा सकते हैं। (Serum For Summer)

खीरा से बनाएं गर्मियों के लिए सीरम- एलोवेरा जेल के साथ खीरा का रस मिलाकर भी गर्मियों के लिए जेल तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। एक खीरे का रस निकालकर मिला दें। सीरम बनाने के लिए 5 बूंद ऑलिव ऑयल डाल कर मिलाएं और 5 बूंद लैवेंडर ऑयल मिक्स कर लें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसे आप रात में सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करें। इस नेचुरल सीरम से चेहरे पर ग्लो आएगा और गर्मियों में स्किन हाइड्रेट रहेगी। (Serum For Summer)