अनुभाग स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित

Section level disaster control room set up

अनुभाग स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित
अनुभाग स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित

अम्बिकापुर 26 अगस्त 2022/ अनुभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू ने बताया है कि जिले के तहसील अम्बिकापुर एवं दरिमा में अतिवृष्टि, बाढ़ आदि से होने वाली जन-धन की हानि पर निगरानी रखने के लिए अनुभाग स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 96697 25890 है। इस नंबर पर अम्बिकापुर एवं दरिमा तहसील में बाढ़ या अतिवृष्टि से हुई क्षति की जानकारी दी जा सकती है।

नियंत्रण कक्ष में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोटवार सुरेश मोबा. नं- 8225873740, हीरालाल मोबा. नं- 9365089952 व मुन्ना दास मोबा. नं- 7354173590 की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोटवार अर्जुन दास 9753659534, सीता राम व हीराधन की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोटवार मनबोध मोबा. नं.- 9977084136, श्यामलाल मोबा. नं- 7879027831 तथा कबीर मोबा नं- 8463877335 की ड्यूटी लगाई गई है।