CG: आपस में भिड़े स्कूली छात्रों के दो ग्रुप, एक-दूसरे को जमकर पीटा, 11वीं के 3 छात्रों पर चाकू से हमला, फिर जो हुआ
Two groups of school students clashed with each other, beat each other fiercely, three students were attacked with a knife, fight between two groups of school students




Fight between two groups of school students
रायपुर। स्कूली छात्रों के दो ग्रुप में जमकर मारपीट हुई। पुराने विवाद को लेकर 11वीं के छात्र आपस में भीड़ गए। एक छात्र के द्वारा अपने दोस्त को बुलाकर तीनों छात्रों पर चाकू से हमला कराया गया। पुलिस द्वारा 02 नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया गया हैं। तीनों घायल छात्रों का मेडिकल मुलाहिजा कराया गया है। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला है।
रायपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो नाबालिक बालक को संप्रेषण गृह भेजा. प्रार्थी पवित्र यादव पिता संतराम यादव उम्र 18 वर्ष सा0 वल्लभनगर संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर थाना उपस्थित अगर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4:30 बजे लगभग संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पास मैदान में अपने 02 दोस्त के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था. वहीं मैदान के पास ही में खड़े दो-तीन लड़के के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा विवाद चल रहा था.. उन लोगों के बीच अचानक मारपीट चालू हो जाने से आयुष निहाल एवं 1 दोस्त जाकर बीच बचाव किया.
तभी एक लड़का द्वारा अपने साथी गण को बुलाया दोनों पक्षों के बीच में वाद विवाद लड़ाई झगड़ा कर मां-बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर आरोपी द्वारा धारदार चाकू निकाल कर आयुष निहाल एवं 1 दोस्त को प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचा तथा बीच बचाव करने आए पवित्र यादव को हाथ मुक्के एवं कड़ा से मारपीट कर चोट पहुंचा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 372/24 धारा 296 115(2)351(2) 109,3(5) BNS पंजीबद्ध कर नाबालिक बालक की पहचान कर बाल न्यायलय माना में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.