SBI Freeze Account : SBI ने फ्रीज किए बिना केवाईसी वाले अकाउंट्स, आपका खाता भी हुआ है बंद तो कैसे फिर कराएं शुरू...

SBI Freeze Account: SBI has frozen accounts without KYC, your account has also been closed, then how to get it started again... SBI Freeze Account : SBI ने फ्रीज किए बिना केवाईसी वाले अकाउंट्स, आपका खाता भी हुआ है बंद तो कैसे फिर कराएं शुरू...

SBI Freeze Account : SBI ने फ्रीज किए बिना केवाईसी वाले अकाउंट्स, आपका खाता भी हुआ है बंद तो कैसे फिर कराएं शुरू...
SBI Freeze Account : SBI ने फ्रीज किए बिना केवाईसी वाले अकाउंट्स, आपका खाता भी हुआ है बंद तो कैसे फिर कराएं शुरू...

SBI Freeze Account :

 

कई ग्राहक ऐसे भी हैं जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है. ऐसे में, इनकी सैलरी अटकी हुई है और ग्राहक निकाल नहीं पा रहे हैं. दरअसल, बैंक ने उन अकाउंट को बंद किया है, जिनकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. इसके बाद कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया में अपने अकाउंट बंद होने के बारे में पोस्ट डाली है. अगर आपका भी खाता फ्रीज हुआ है तो आइये जानते हैं.(SBI Freeze Account)

कैसे कर सकते हैं आप इसे अनफ्रीज :

केवाईसी करना हुआ अनिवार्य :

बैंक ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन नियमों में सबसे बड़ा नियम – बैंक खाते में ई-केवाईसी (KYC) कराना है. बैंक ने पहले भी जुलाई में बिना KYC वाले खातों को फ्रीज करने की बात कही थी. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंकों ने यह दिशा निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द सभी खातों का केवाईसी कराएं. (SBI Freeze Account)

कैसे कराएं केवाईसी?

  • केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की कॉपी होना चाहिए.
  • इन दस्तावेजों के साथ आपको बैंक में जाकर एक केवाईसी फॉर्म फिल करना होगा.
  • इसके साथ ही आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

अगर आपका KYC नहीं होगा तो इस बैंक किसी भी हाल में आपका खाता शुरू नहीं करेगी. गौरतलब है कि पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होता था. लेकिन अब हर तीन साल अपडेशन हो रहा है. (SBI Freeze Account)