Hero Bikes: खरीदने वाले है हीरो के बाइक्स तो अभी चेक करें किस मॉडल के कितने बढे दाम ?
Hero Bikes: If you are going to buy Hero's bikes, then check now which model has increased price? Hero Bikes: खरीदने वाले है हीरो के बाइक्स तो अभी चेक करें किस मॉडल के कितने बढे दाम ?




Hero Bikes:
इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते बाइक्स के दामों को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा कंपनी ने बढ़ती महंगाई का भी हवाला दिया है. कंपनी ने अपनी बाइक्स के अलग अलग मॉडल पर दाम बढ़ाए हैं. ये बढ़ोत्तरी 1028 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की हुई है. सबसे ज्यादा दाम HF100 किक ड्रम बाइक के बढ़ाए गए हैं. (Hero Bikes)
Xpulse के दाम बढ़े
ऑफ रोडिंग के लिए मशहूर Xpulse बाइक के सभी मॉडल्स कीमतों में कंपनी ने एक बराबर इजाफा किया है. ये इजाफा कंपनी ने 3628 रुपये का किया है.बेस मॉडल की नई एक्सशोरूम कीमत 124278 रुपये हो गई है जबकि Xpulse 200 4V की कीमत 135978 रुपये हो गई है. (Hero Bikes)
Xtreme की कीमत में इजाफा
हीरो ने अपने एक्सट्रीम मॉडल के दामों में 2878 से लेकर 3628 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा इजाफा 3628 रुपये एक्सट्रीम 200S मॉडल पर हुआ है. (Hero Bikes)
नई ग्लैमर के नए दाम
हीरो ने अपनी नई ग्लैमर के दामों में भी इजाफा किया है. न्यू ग्लैमर ड्रम और न्यू ग्लैमर डिस्क दोनों ही मॉडल्स के 1200 रुपये बढ़ाए जा रहे हैं. ग्मैलर ब्लैक & एसेंट ड्रम, ग्लैमर ब्लैक & एसेंट डिस्क पर भी 1200 रुपये बढ़ाए गए हैं. ग्लैमर X-Tech ड्रम और ग्लैमर X-Tech डिस्क दोनों के भी दामों में 1300-1300 रुपये बढ़ाए गए हैं. (Hero Bikes)