डेंगू पीड़ित गर्भवती को SDP दान कर बचाई जान




भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला को एसडीपी दान कर जीवनदान दिया। संस्थान अध्यक्षा रक्षा जैन ने बताया कि, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पीड़ित गर्भवती एडवोकेट दर्शना जैन पत्नी नीरज जैन को आपातकालीन प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर संस्थान सचिव राहुल सोनी ने एसडीपी दान कर जीवन दान दिया। इस अवसर पर डॉ.विपिन जैन, महेंद्र सैनी, निश्चल जैन, सिद्धान्त जैन मौजूद थे।