CG:बेमेतरा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता..बेरला नगर के जैन व्यापारी के whatsapp को हैक करके धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को करीब 1माहके अंदर किये गिरफ्तार ..जिले के लिए सबसे बड़ी सफलता.. आरोपी युवक मोहम्मद इमरान को जमशेदपुर से गिरफ्तार किए..बेमेतरा पुलिस की ऑनलाइन ठगी करने वाले पर कार्यवाही




संजू जैन 7000885784
•थाना बेरला एवं सायबर सेल बेमेतरा टीम की संयुक्त कार्यवाही
आरोपी मोहम्मद इमरान को जमशेदपुर से किया गया गिरफ्तार
• आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व नगदी रकम बरामद।
• नाम आरोपी- मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद इस्लामुल हक उम्र 28 वर्ष पता आलिशान टॉवर टॉप फ्लोर रोड नंबर 12 जवाहर नगर थाना अजाद नगर जिला सिंहभूम झारखण्ड ।
संक्षिप्त विवरण :- प्रार्थी अभिषेक जैन निवासी बेरला थाना बेरला द्वारा दिनांक 09/12/2023 को थाना
बेरला उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को मोबाईल नंबर 8114558100 के धारक द्वारा प्रार्थी द्वारा ऑर्डर किये गये पार्सल के कैंसल हो जाने के संबंध में कॉल कर प्रार्थी से बात कर विशेष कोड डलवाकर आरोपी का मोबाईल नंबर 8114558100 पर कॉल करवाया जिससे प्रार्थी का मोबाईल आरोपी द्वारा हैक कर प्रार्थी के व्हाट्सएप का एक्सेस हासिल कर प्रार्थी के 04-05 व्यापारी दोस्तो से कुल 1,43,800/- रूपये का आनलाईन धोखाधडी किया गया। थाना बेरला में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 449/2023 धारा 420 भादवि, 66 (घ) आई टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने थाना बेरला एवं सायबर सेल बेमेतरा से संयुक्त टीम बनाकर आरोपी द्वारा संचालित मोबाईल नंबर 8114558100 के धारक जिसका लोकेशन जमशेदपुर झारखण्ड प्राप्त हुआ था, टीम भेजी गयी। जहां उक्त मोबाईल नंबर के कैफ के आधार पर पता किया जहां रामनिवास ठाकुर नाम का व्यक्ति नही रहना एवं पंजाब नेशनल बैंक शाखा साकची जमशेदपुर में फर्जी तरीके से रामनिवास ठाकुर नाम से फर्जी सीम एवं बैंक अकाउंट खोलना पता चला जिसके आधार पर आस पास कड़ी मेहनत कर पता करने पर भी आरोपी का पता नही चलने पर टीम को वापस बुलाया गया, फिर सायबर सेल से उक्त आरोपी द्वारा मोबईल नंबर 8114558100 को दूसरे मोबाईल सेट में सीम लगाकर उपयोग करना पाये जाने से पुनः साइबर सेल एवं थाना बेरला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर झारखण्ड रवाना किया, टीम द्वारा झारखण्ड जाकर आरोपी के दूसरे मोबाईल नंबर का कैफ एवं लोकेशन के आधार पर पता साजी किया जिसका लोकेशन आलिशान टॉवर टॉप फ्लोर रोड नंबर 12 जवाहर नगर थाना अजाद नगर जिला सिंहभूम झारखण्ड में आरोपी मोहम्मद इमरान पिता इस्लामुक हक मुल निवासी कमसपुर थाना अस्थामा जिला नालंदा बिहार को हिरासत में लेकर थाना बेरला लाया गया जिससे प्रकरण में प्रयुक्त मोबाईल, सीम एवं नगदी रकम 25000 रूपये को जप्त कर आज दिनांक 16/01/2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले थाना प्रभारी बेरला, निरीक्षक प्रमोद शर्मा रक्षित केंद्र बेमेतरा, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा सायबर सेल बेमेतरा, सउनि दीनानाथ सिन्हा थाना बेरला, आरक्षक विनोद सिंह सायबर सेल बेमेतरा आरक्षक यशवंत यादव थाना बेरला की सराहनीय भूमिका रही।