CG पिछले जन्म का पुण्य, हमें मिला शंकराचार्य के श्रीमुख से शिव महापुराण सुनने का सौभाग्य - मंत्री रविंद्र चौबे*




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शिव महापुराण के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सलधा पहुंचे, जहां पर उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया और मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सपाद लक्षेश्वर धाम के पवित्र आंगन में हमारा सौभाग्य है, जो जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का दर्शन लाभ मिल रहा है।
सौभाग्य इस बात का है कि सनातन परंपरा में शंकराचार्य भगवान को साक्षात शंकर का अवतार माना जाता है और आज सौभाग्य है पवित्र धाम में कि श्री शंकराचार्य भगवान के श्रीमुख से शिव महापुराण का हम सभी को श्रवण करने का अवसर मिल रहा है। यह संयोग, सौभाग्य और पिछले जन्म का पुण्य का साक्षी है। हम लोगों ने पिछले जन्म में कुछ ना कुछ पुण्य किया कि लगातार जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का आशीर्वाद सभी को मिलता है। हमारा सौभाग्य है कि इस धरती में हमारे भगवान द्वि पीठाधीश्वर थे उनका बार-बार आगमन होता था। उनके हाथ से ही इस कार्य का शुरुआत हुआ था। इस पवित्र धाम के निर्माण की शुरुआत भी उन्हीं से हुआ और आप सभी के आशीर्वाद से धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी को भी बहुत-बहुत बधाई इनका इतना अधिक मेहनत है। उसका साक्षी जो मंदिर बन रहा है, वह है और यह कार्यक्रम भी है हम सभी को भगवान का श्री वाणी सुनना है। हम सभी का सौभाग्य है कि शंकराचार्य जी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को मिल रहा है जब द्विपीठाधीश्वर जी थे, तो हमेशा कहते थे वृंदावन की धरती के बाद यदि सबसे पवित्र धरती का स्थान है वह है छत्तीसगढ़। उसमें भी हमारा यह साजा का इलाका हैं।