बीरगांव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोगी कांग्रेस ने दिखाया दम खम: जोगी काँग्रेस के जनसपंर्क, रैली और चुनावी सभा में उमड़ा जन सैलाब.... बीरगांव के लोकतांत्रिक महाभारत में कौरवों की होगी हार, जोगी काँग्रेस की होगी जीत - अमित जोगी.....

बीरगांव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोगी कांग्रेस ने दिखाया दम खम: जोगी काँग्रेस के जनसपंर्क, रैली और चुनावी सभा में उमड़ा जन सैलाब.... बीरगांव के लोकतांत्रिक महाभारत में कौरवों की होगी हार, जोगी काँग्रेस की होगी जीत - अमित जोगी.....

..

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 18 दिसंबर 2021। बीरगांव नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीरगांव में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपना दमखम दिखा दिया। जनसंपर्क कार्यक्रम से लेकर चुनावी सभा और रैली में हजारों लोग हाथों में ग़ुलाबी झंडा लिए उमड़ पड़े , भीड़ देखकर विरोधियों के भी होश उड़ गए।

सर्वप्रथम चुनाव प्रचार का शुभारंभ कार्यक्रम कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने परम पूज्य, संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जयंती के पावन अवसर रावतभाटा में जाकर बाबा गुरु घासीदास के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया। इसके साथ ही रावनभाठा, उरकुरा जागृति नगर, सहित अनेक वार्डों में जाकर अमित जोगी ने जोगी कांग्रेस के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। कार्यक्रम के अंत में बीरगांव के बुधवारी मैदान में चुनावी विशाल सभा आयोजित किया गया।  चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा बीरगांव के महाभारत में कौरव पांडव की लोकतांत्रिक लड़ाई  कांग्रेसियों की हार होगी और जनता कांग्रेस की जीत होगी। बीरगांव में बीरगांव की जनता छत्तीसगढ़ महतारी की और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के प्रतिमा लगाने के लिए 200 फुट जगह मांगा था परंतु सरकार कौरव की तरह 1 इंच भी देने से मना कर दिया जो महंगा पड़ेगा। आगामी चुनाव में वीरगांव की जनता छत्तीसगढ़ महतारी और स्व जोगी जी के अपमान का बदला लेगी और यहां से दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल का सफाया करते हुए जोगी कांग्रेस की सरकार बनाएगी । अमित जोगी ने कहा बिरगांव नगर निगम में जनता कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले शराब दुकानों में शराब की बजाय डेरी मिल्क का काम करते हुए छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और संपन्न बनाने का शंखनाद करेंगे। अमित जोगी जी ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बारी, छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। इन्होंने 3 साल में बेरोजगारों  ना रोजगार दिया और न ही भत्ता, इसी तरह बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा  पेंशन के बजाय टेंशन दे रहे हैं, उत्तरप्रदेश के लिए 50-50 लाख है पर  छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को देने के लिए फूटी कौड़ी नहीं है, उद्योगपतियों को छूट और आम जनता से लूट। कुल मिलाकर काँग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का काम किया है। 

 इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने कहा वीरगांव में अंग्रेजों की नीति फूट डालो राज करो और भाई भाई को लड़ाने वाले लोगों को वीरगांव की जनता पहचान चुकी है। बीरगांव को शोषण मुक्त करेंगे, वीरगांव में अब जनता का राज होगा,  बीरगांव का ऐतिहासिक विकास होगा।

  इस दौरान महापौर प्रत्याशी एवज देवांगन ने कहा वीरगांव मेरा जन्म भूमि और कर्म भूमि है। वीरगांव की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ा हूं, लड़ रहा हूं और जीवन के अंतिम सांस तक लड़ाई लडूंगा। छत्तीसगढ़ के महान नेता स्व अजीत जोगी जी ने अपने जीवन काल में मुझे महापौर प्रत्याशी घोषित किया था जबकि दोनों दल के पास महापौर का कोई भी चेहरा नहीं है बीरगांव की विकास के लिए दोनों दलों के पास को कोई ठोस योजना नहीं है जबकि हम बीरगांव नगर निमग को छत्तीसगढ़ में आत्मनिर्भर नगर निगम बनाएंगे और बीरगांव में विकास की नई गाथा लिखेंगे।

कार्यक्रम के अंत में जोगी कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाते हुए विशाल रैली निकाली जो कि बिरगांव नगर भ्रमण करने के पश्चात बुधवारी बाजार मैदान में समापन हुआ जहां पर सामाजिक बुराई शराब का प्रतीकात्मक विरोध करते हुए दुग्ध वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने किया, आभार प्रदर्शन अजीत जोगी छात्र संगठन के रवि चन्द्रवंशी ने किया।