भाजपा मारो मंडल के बैठक में शामिल हुये पूर्व मंत्री दयालदास बघेल




बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी मारो मंडल का बैठक भाजपा कार्यलाय संबलपुर में रखा गया था जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुये एवं 26 तारीख को विधानसभा स्तरीय किसान विरोधी राज्य सरकार के क्रियाकलाप के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के विषय में मारो मंडल के सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की व जानकारी दी एवं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने शिक्षा गुरु नगधा-गिधवा वाले जायसवाल सर का साल,श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया उक्त बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू,फिरतुराम राजपूत,मारो मंडल के प्रभारी व भाजपा के जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर,भाजपा मारो मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,महामंत्री दिनेश सोनी,राजकुमार यादव,लालन यादव,इंद्राकुमार साहू,कार्यलय प्रभारी दाऊ कल्याण सिंह,संतोष साहू,व अन्य वरिष्ठगण व युवागण उपस्थित रहें