CG:स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में आयोजित किया गया वार्षिक खेल उत्सव..प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएँ दी

CG:स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में आयोजित किया गया वार्षिक खेल उत्सव..प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  बधाई व शुभकामनाएँ दी
CG:स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में आयोजित किया गया वार्षिक खेल उत्सव..प्राचार्य सुदेशा चटर्जी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएँ दी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर  2022 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली,बेमेतरा में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेहाना वाहिद रवानी सभापति नगरपालिका परिषद्  श्रीमती रश्मि मिश्रा सभापति नगरपालिका परिषद ने दीप प्रज्वलित तथा राष्ट्रध्वज फहरा कर किया  इसके पश्चात् विद्यालय के छात्र मेघराज मिर्जा (खेल प्रमुख)  द्वारा अतिथियों से अनुमति लेकर अरपा, इन्द्रावती , महानदी व शिवनाथ  चारों सदनों के परेड की अगवाई की इसके  उपरांत हेडगर्ल अंशिका शर्मा के द्वारा चारों सदन के सदन नायक निष्ठा पूर्वक खेल को आयोजित करने की शपथ दिलाई  गई  छात्रों द्वारा मनमोहक मास ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसे अतिथिगण व पालकों ने सहारा  तत्पश्चात् नर्सरी तथा प्राइमरी  के नन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विद्यालय द्वारा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र -छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था इन खेलों में 30 मीटर, 50 मीटर, 80मीटर दौड़, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, खरगोश दौड़, रेडी-टू-स्कूल दौड़, सुई- धागा दौड़,लंगड़ी दौड़ , गोली- चम्मच दौड़,रीलेरेस आदि खेल शामिल थे विद्यार्थियों ने इन खेलों को बहुत ही उत्साह पूर्वक व आनंदित होकर खेला खेल समाप्ति के पश्चात् प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सुनील तिवारी सांख्यिकी अधिकारी) व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांशय पदक तथा प्रमाण -पत्र प्रदान करके सराहना करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए| विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम करने वाले श्री भोलेश कुमार(भूतपूर्व सैनिक नायक, तोपखाना रेजिमेंट), विद्यालय के समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  बधाई व शुभकामनाएँ दी