CG:देवरबीजा से बेमेतरा सडक मार्ग पर संचालित तिवारी कृषि केंद्र का कृषि विभाग के पास हुआ था शिकायत अधिक रेट में बेचने का ...ग्राम चोटमर्रा के किसान ने किये थे शिकायत.. उपसंचालक कृषि विभाग ने किये कार्यवाही..21दिनों तक खाद.बेचने पर लगा प्रतिबंध..पढिए पूरा खबर

CG:देवरबीजा से बेमेतरा सडक मार्ग पर संचालित तिवारी कृषि केंद्र का कृषि विभाग के पास हुआ था शिकायत अधिक रेट में बेचने का ...ग्राम चोटमर्रा के किसान ने किये थे शिकायत.. उपसंचालक कृषि विभाग ने किये कार्यवाही..21दिनों तक खाद.बेचने पर लगा प्रतिबंध..पढिए पूरा खबर
CG:देवरबीजा से बेमेतरा सडक मार्ग पर संचालित तिवारी कृषि केंद्र का कृषि विभाग के पास हुआ था शिकायत अधिक रेट में बेचने का ...ग्राम चोटमर्रा के किसान ने किये थे शिकायत.. उपसंचालक कृषि विभाग ने किये कार्यवाही..21दिनों तक खाद.बेचने पर लगा प्रतिबंध..पढिए पूरा खबर

संजू जैन:7000885784
साजा(देवरबीजा):छत्तीसगढ़ सरकार अपने आप को किसानों का सरकार कहती है लेकिन किसानों को ही लुटा जा रहा है कृषि केंद्रों में बेमेतरा जिले में इन.दिनों कृषि केंद्र के संचालको द्वारा ओवर रेट में बेचा रहा है ,शासन द्वारा खाद का  जो रेट निर्धारित किया गया है उससे ज्यादा रेट में बेचा जा रहा है ऐसा ही मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के देवरबीजा में.संचालित तिवारी कृषि केंद्र में ओवर.रेट बेचने का शिकायत किसान द्वारा उपसंचालक कृषि विभाग बेमेतरा में किया गया था 


 
किसान ईश्वर सिंह लोधी ग्राम चोटमर्रा ने बताया कि में एक किसान हु आगामी खरीफ फसल हेतु खाद की आवश्यकता होती है वर्तमान में सेवा सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नही होने के कारण मेरे को निजी दुकान से खाद लेना पड़ा ।खाद लेने के लिए देवरबीजा से बेमेतरा सडक पर मार्ग पर संचालित तिवारी कृषि केंद्र लिया हु डीएपी 20 बोरी रेट 16 सौ रूपये बोरी ,युरिया 10 बोरी रेट 380 रूपये बोरी ,सुपर 20 बोरी 470 रूपये बोरी  एवं अन्य खाद लिया था

ईश्वर लोधी ने आगे बताया की में खरीदने के बाद पक्का बिल मांगा तो मुझे पक्का बिल नही मिलेगा तुमको जीएसटी लग जायेगा तो खाद और मंहगा पडेगा करके बोल दिया और कापी के पेज में कच्चा बिल बनाकर दे दिया और सारे खाद का भुगतान मैने नगद किया बाद में 07 दिन बाद लगभग मुझे मेरे किसान साथियों से पता चला कि तिवारी कृषि केंद्र के संचालक द्वारा मुझे खाद को अधिक मूल्य में दिया गया है ,तब मैंने नजदीक के सहकारी समितियों में जाकर सभी खाद का मूल्य पता किया तब मुझे पता चला कि मुझे दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य लेकर ठगी किया है तब में जिला पंचायत सभापति गोवेंद्र(गुड्डा) पटेल को बताया तब मेरे को.कृषि विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने का मार्ग दर्शन दिये.तब जाकर में लिखित शिकायत किया

किसान के शिकायत पर तिवारी कृषि केंद्र पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी जहा पहले स्टाक मेंटेन, दस्तावेज अन्य जानकारी लिए एवं किसान का शिकायत का जांच किये जहा शिकायत सही पाया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तिवारी कृषि केंद्र को डीएपी,युरिया एवं अन्य खाद बेचने के लिए 21 दिनों के लिए प्रतिबंध दिया गया है और पुरे खाद को जप्तीनामा बनाया गया और नोटिस जारी किया जायेगा और सही जवाब नही मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा

कार्यवाही में  M D मानकर उप संचालक कृषि विभाग बेमेतरा ,जितेंद्र ठाकुर सहायक संचालक कृषि विभाग,देवानंद देवांगन उर्वरक निरीक्षक बेरला एवं अन्य स्टाफ.उपस्थित रहे