कोंडागांव व नारायणपुर जिले में हजारो ईसाई मानने वालों को कर दिया गया है घर जमीन से बेदखल,पर कोई सुध लेने वाला तक नहीं

कोंडागांव व नारायणपुर जिले में हजारो ईसाई मानने वालों को कर दिया गया है घर जमीन से बेदखल,पर कोई सुध लेने वाला तक नहीं
कोंडागांव व नारायणपुर जिले में हजारो ईसाई मानने वालों को कर दिया गया है घर जमीन से बेदखल,पर कोई सुध लेने वाला तक नहीं

कोंडागांव व नारायणपुर जिले में हजारो ईसाई मानने वालों को कर दिया गया है घर जमीन से बेदखल,पर कोई सुध लेने वाला तक नहीं

 नरेंद्र भवानी  ने घर जमीन से बेदखलों को लेकर आवाज किया बुलंद  - 10 जनवरी को रायपुर की ओर करेंगे न्याय यात्रा

जगदलपुर : मसीही समाज के सदस्य नरेन्द्र भवानी ने जारी बयान में जानकारी देते बताया कि कोंडागांव के नए सर्किट हाउस मे कोंडागांव जिला एवं नारायणपुर जिला के ईसाई मानने वाले पीड़ित सदस्यों मे से मुख्य- मुख्य साथियों से मुलाक़ात कर मामले को गंभीरता से लेते हुये सभी को हौंसला रखने को कहा व भवानी ने कहा है  की अब न्याय का इंतजार नहीं किया जाएगा, बल्कि इस गम्भीर विषय को लेकर बस्तर से  न्याय यात्रा  राजधानी रायपुर पहुँचेगी जहाँ आदरणीय राज्यपाल महोदिया जी से संविधानिक अधिकार को लेकर बात रखी जायेगी । उन्होंने कहा कि  अधिकार  मिला नहीं तो न्याय छीना  जाएगा! वहां हमारा नारा होगा--  "न्याय दो या गोली मार दो " और  "मुख्यमंत्री और गृह मंत्री स्तीफा दो " बस इन्ही नारों के साथ हम सब पीड़ित व समाज के युवा साथियों के साथ जगदलपुर से रायपुर की ओर कूच करेंगे । क्योंकि इन जिलों मे हालात बेहद खराब है ! अधिकारियों से पुलिस से न्याय मिलने की बात अब केवल सपना जैसा हो गया है ..पुलिस खुद अपना सुरक्षा नहीं कर पा रही उनके बड़े अधिकारियों का सर फोडा जा रहा है ,थाना प्रभारी का पैर तोड़ा जा रहा है ऐसे विषम पारिस्थिति में अब इन इलाको में नक्सलियों जैसे के पथ पर चलने वाले लोग आक्रोषित हो चुके हैं जो बेहद चिंताजनक है और पता नहीं क्यों सरकार इनके सामने घुटना टेकती दिखाई पड़ रही हैं ।

 भवानी ने आगे कहा कि यह न्याय यात्रा केवल नारायणपुर और कोंडागांव के लिए ही नहीं बल्कि बस्तर जिला के बेहाल हाल को लेकर भी है । कई लोगों को आज तक भी अपने घरों मे घुसने नहीं दिया जा रहा है लगभग हजारो लोगों  का खेत फसल का नुकसान हुआ है ,कइयों का घर तोड़ दिया गया है उनके जानवरो को चुरा के ले जाया गया है,  इतने दिनों से यह सभी लोग अपने अपने व्यवस्था से कई समाज सेवको के प्यार दान से खा पी रहे है इतने ठण्ड में अपना यह नरक जैसा जीवन जीने को बेदखल लोग मजबूर है किन्तु प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री तक का व्यवस्था नहीं किया गया बेहद शर्मनाक बात है !

 भवानी ने उक्त विषय  में जानकारी देते हुये बताया कि 10 जनवरी को सविधानिक हक़ मांगने व इलाको मे शान्ति बहाली हेतु व पीड़ितों का नुकसान, मुआवाज व दोषियों पर कार्यवाही हेतु करेंगे न्याय यात्रा जहां केवल हमारा नारा होगा ( न्याय दो या गोली मार दो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री स्तीफा दो ) इसमें सभी इलाको के ईसाई पीड़ित ,सताये हुए लोग एक साथ होंगे हम सब मिलकर धीरे धीरे गाडी, साइकल, पैदल, जो व्यवस्था बने उससे रायपुर की ओर कूच करेंगे राज्य के राज्यपाल से मिल न्याय की गुहार लगाएंगे और न्याय नहीं मिलता है तो निवेदन करेंगे की आप हमे यही गोली मार देवें क्योंकि  वापस जाकर वहां भी मार ही खाना किस्मत मे लिखा है ! जैसे विषयों पर ज्ञापन सौंप तत्काल न्याय हेतु मांग करेंगे।

यह यात्रा सभी ईसाई मसीही मानने वालों के साथ होगा जिसका नेतृत्व हम करेंगे किसी भी प्रकार का अगर प्रशासनिक व कानूनी कार्यवाही करनी हो तो समाज के किसी भी सदस्यों के ऊपर और अत्याचार सरकार ना करें सभी कार्यवाही हेतु मैं नरेन्द्र भवानी मेरे ही ऊपर कार्यवाही किया जाये हमारी यात्रा किसी भी प्रकार का हिंसा उत्पन्न करने या किसी को नीचा दिखाने जैसा उदेश्य से नहीं होगा सभी नियमों का पालन कर हक मांगने रायपुर की ओर हम कूच करेंगे।