CG:बेमेतरा SP ने किया थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का परेड व वार्षिक निरीक्षण

CG:बेमेतरा SP ने किया थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का परेड व वार्षिक निरीक्षण
CG:बेमेतरा SP ने किया थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का परेड व वार्षिक निरीक्षण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का परेड व वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी द्वारा परेड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया

एसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिये और साथ ही प्रति-दिन अपने कार्य के अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकाल कर खेल, योगा, व्यायाम एवं अन्य एक्टिविटी करने को कहा।

तथा थाना की जप्ती माल, मालखाना, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। एवं थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, सभी अधिकारी / कर्मचारी को ग्राम भ्रमण कर निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, सजायाब, सस्पेक्ट को चेक करने व समस्त स्टाफ को डियुटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने, "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार – प्रसार कर ऐप डाउनलोड कराने एवं नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने तथा थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

परेड व वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि कंवल सिंह नेताम, सउनि कमलेश पाल, सउनि दिनेश चंद शर्मा, एसपी रीडर सउनि विनोद शर्मा एवं थाना बेरला व चौकी कंडरका के अन्य  अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।