CG BEMETARA:ग्राम चिचोली के सरपंच सचिव के ऊपर पेशन नहीं देने का लगा आरोप जो निकला गलत ...सभी पेंशन धारियों को मिल रहा है समय पर पेंशन की राशि...सरपंच सभी पेंशन धारीयो के पास गये और लिए जानकारी...पेंशन हितग्राहियों ने कहा जो हमारे नाम से शिकायत किये है हम खुद नही जानते




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिचोली में अभी इन दिनों पेंशन नहीं मिलने का मामला आया है जहां कुछ लोग के द्वारा सरपंच सचिव के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि 18 से 19 माह का पेंशन नहीं दिया जा रहा है जिसके तक सरपंच मनीषा घृतलहरे के द्वारा 20 से 25 पेंशन हितग्राहियों के घर पहुंचकर सभी से पूछा तो सभी ने बताया कि हमको हर माह समय पर पेंशन मिल रहा है और जो आरोप लगा रहे हैं जो हमारे नाम से जो शिकायत किए वह गलत है हमको खुद पता नही शिकायत हुआ है सभी के द्वारा बताया की सरपंच सचिव के ऊपर आरोप लगा रहे है वहां सरासर गलत.है पंचायत को.बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है
सरपंच मनीषा घृतलहरे ने बताया की पेंशन नही मिला है करके जिस जिस हितग्राहियों का नाम शिकायत में थे सभी के घर जाकर जानकारी ली हु और सभी ने बताया की हम कोई शिकायत नही किये है और ग्रामीणों ने सरपंच को बताये की हम को पता नही है की हमारे नाम से शिकायत हुआ है करके और जब हमको हर माह पेंशन मिल रहा है तो क्यो शिकायत करेंगे ग्रामीणों का कहना है की हमारे सरपंच और गांव को बदनाम कर रहे है जो झूठा आरोप लगा रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए
सरपंच मनीषा घृतलहरे ने कहा की पूर्व सरपंच अनपी यशवंत साहु जो मेरे को बदनाम कर रहे है गांव वालो को मेरे प्रति जबरदस्ती भड़काने का कोशिश करते है और कोई भी शासकीय काम में बाधा डालते है और अभी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पेंशन हितग्राहियों का फर्जी नाम लिखकर कर शिकायत किया गया था की इन लोगों का पेंशन नही मिला है करके जो पूरा गलत निकला सभी ने बताया की हम में पेंशन मिल रहा है