मामला उजागर:बेमेतरा जिले में 11वर्षो से फर्जी प्रथम नियुक्ति आदेश ट्रांसफर आदेश सर्विसबुक एल पी सी से कर रहे है नौकरी,देखे आदेश




बेमेतरा जिला में बिना नियुक्ति के नौकरी का एक और मामला
*मामला नवागढ़ जनपद पंचायत का*
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है
जहाँ सन 2010 मे श्रीमती ईश्वरी शर्मा नामक शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप मे प्राथमिक शाला नांदल मे कार्यभार ग्रहण की फिर 10 वर्ष नौकरी करने के बाद सन 2017 में जिला कोंडागांव विकासखंड फरसगांव के प्राथमिक शाला सिरसिकलार ट्रांसफर से चली गई श्रीमती ईश्वरी शर्मा के नौकरी से सम्बंधित समस्त विभागीय अभिलेखों को आर टी आई के माध्यम से जानकारी ली गई तो काफी चौकाने वाला मामला सामने आया कोहकाबोड़ निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने आर टी आई के माध्यम से श्रीमती ईश्वरी शर्मा के प्रथम नियुक्ति आदेश को संबंधित नियोक्ता से सत्यापन कराया तो अपने जवाब मे नियोक्ता ने उक्त प्रथम नियुक्ति आदेश अपने कार्यालय से जारी नही होने की जानकारी दिए जिले का अपने आप मे ये कोई पहला मामला नही है जानकारों के अनुसार ऐसे सैकड़ो लोग अभी भी जिले में नौकरी कर रहे है या सुनियोजित ढंग से अन्यत्र ट्रांसफर कर उनको सुरक्षित कर दिए है साजा बेरला में भी गत वर्ष ऐसे मामलों की लिखित शिकायत हुई थी जिसमे भोला तिवारी और उपासना पांडे नामक शिक्षाकर्मियों पर कार्यवाही काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस थाना साजा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमे साजा पुलिस ने भोला तिवारी और उपासना पांडे की गिरफ्तारी कर औपचारिकता निभाई ऐसे कृत्य करने वाले सरगनाओं तक पुलिस आज तक नही पहुच पाई ऐसे लोगो को नियमो को ताक में रखकर कार्यभार ग्रहण कराने वाले जनपद पंचायत साजा के अधिकारियों कर्मचारियों पर हाथ डालना उचित नही समझा गया ऐसे ही समकालीन समय मे 09 और लोगो की बिना नियुक्ति के नौकरी करने की शिकायत की गई थी जिसमे बीइओ साजा डॉ नीलिमा गडकरी द्वारा उच्च कार्यालय के निर्देश पर 09 में से 04 लोगो के विरुद्ध पुलिस थाना साजा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसे आज तक पुलिस पकड़ नही पाई जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है वो आज भी खुलेआम घूमते हुए देखी जा सकती है इन पर कार्यवाही नही होने से फर्जीयो का हौसला काफी बढ़ा हुवा है जिसे जिला प्रशासन की कमजोरी कही जा सकती है