बाँकीमोगरा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन,छात्र छात्रों सहित छोटे बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध,पालक सहित ग्रामीण रहे उपस्थिति,देखे पूरी खबर.....




नयाभारत कोरबा बाँकीमोगरा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय बांकी मोंगरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाँकीमोगरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी एवं मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा,उपाध्यक्ष विमल सिंह,अनुज पाठक,विशेषर साहू शामिल हुये।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर विद्यालय के प्राचार्य डीनडोरे एवं उपस्थिति अतिथियों के द्वारा की गई। विद्यालय के छात्र छात्रों एवं प्राचार्य के द्वारा मुख्यअतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। ज्ञात हो कि नए विद्यालय के रूप में य़ह पहला वर्ष है जिससे विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय परिवार में काफी उत्साह देखने को मिला,कार्यक्रम में सभी वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छोटे छोटे बच्चों एवं छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिससे जीवन में सीख मिले विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा,धार्मिक, पर्यावरण,लोक सांस्कृतिक को जनता के बीच रखा गया जिसमें मुख्य रूप से हसदेव अरण्य जंगल बचाव पर संदेश दिया बच्चों के द्वारा की गई।
छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का भी विशेष ध्यान रखा गया जिसमें भी बच्चों के द्वारा सफल प्रस्तुति दी गई।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को लेकर बच्चों के परिजनो में भी काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में जिस तरह का शानदार प्रदर्शन बच्चों के द्वारा किया गया उससे बच्चों के साथ उनकी तैयारी में विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत अलग नजर आ रहीं थीं। शांति पूर्वक पूरा कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारो विकास सोनी, राजकुमार साहू सहित जनक यादव,प्रणय मिश्रा सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुए।