Teacher Recruitment 2024 : शिक्षक के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जाने अनिवार्य योग्यता और आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल...
Teacher Recruitment 2024: Bumper recruitment for teacher posts, know all the details related to essential qualifications and application... Teacher Recruitment 2024 : शिक्षक के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जाने अनिवार्य योग्यता और आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल...




Teacher Recruitment 2024 :
नया भारत डेस्क : शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in के माध्यम से 24 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (Teacher Recruitment 2024)
जेबीटी टीचर के कुल 396 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़ें. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स 22 फरवरी 2024 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए योग्यता व उम्र सीमा का क्या मांगी गई है. (Teacher Recruitment 2024)
आवेदन की अनिवार्य योग्यता
जेबीटी टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा. एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित सीटीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष से बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. (Teacher Recruitment 2024)
आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. (Teacher Recruitment 2024)
यहां ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं.
- यहां Recruitments सेक्शन पर जाएं.
- अब जेबीटी भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी को दर्ज करें.
- शुल्क जमा करें और सबमिट करें.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयारी की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें सफल होने के लिए अभ्यर्थी को 40 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. इस भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा. (Teacher Recruitment 2024)