हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने दिए कलेक्टर के नाम सयुंक्त कलेक्टर को आवेदन - नरेन्द्र भवानी




हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने दिए कलेक्टर के नाम सयुंक्त कलेक्टर को आवेदन - नरेन्द्र भवानी
शासकीय भूमि अतिक्रमण हटाने बार बार जिला प्रशासन को दिया जा रहा आवेदन बावजूद कार्यवाही क्यों नहीं - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने पार्टी के साथियों के साथ ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा के उक्त ग्रामीणों के शासकीय भूमि अतिक्रमण का शिकायत के बाद मिडिया के माध्यम से लगभग 12 दिन पहले बयान जारी कर मामला मे जिला प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए का बात कहकर उनका ध्यानाकर्षण किया ! फिर 04 मै 2023 को जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी जी को लिखित शिकायत किया जबकि अतिक्रमण मामले मे पहले ही से नायाब तहसील से मामले मे कारण बताओ नोटिस भी जारी हुई है फिर भी सभी नियमो को ताक मे रख कर भूमि का अतिक्रमण जारी रहा है आज इतने बितने के बाद बाउंड्री के गेट लगना एवं अन्य कार्य जारी देख दुबारा ग्रामीणों ने शिकायत किये तब जाकर आज 11 मई को कलेक्टर जी के नाम सयुंक्त ज्ञापन देकर मामले मे तत्काल कार्यवाही की बात कहकर आंदोलन की चेतवनी देनी पड़ी ! और बस्तर जिले यह भूमि अतिक्रमण करना आम बात जैसी हो गईं है किन्तु जब आम जनता इसका विरोध अगर कर रही हो तो जिला प्रशसन का दाईत्व बनता है उचित कार्यवाही करना बावजूद कार्यवाही नहीं हुई तो निश्चित उचित आंदोलन तय है !
वही आप नेता शुभम सिंह एवं मोहसिन खान ने कहा की कांग्रेस की सरकार बस यही देखना बाकि रह गया की आँखों सामने सभी नियमो को ताक ने रखकर शासकीय भूमि का अतिक्रमण ऐसा किया जा रहा है जैसे मानो भूमि खाली फोकट पड़ी हो इसका होगा पुर जोर विरोध अगर कार्यवाही नहीं हुई तो !
वही नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन ने भी कहा इन इलाको मे भूमि अतिक्रमण के कई मामले देखें जा चुके है बावजूद प्रशासन का ढीला व्यहार भू माफियाओ का हौसला बड़ा रहा है करें तत्काल कार्यवाही नहीं तो आंदोलन निश्चित है !