Sahara India Refund News : सहारा इंडिया में फंसे पैसे कब वापस मिलेंगे?....सहारा इंडिया को लेकर कोर्ट ने किया बड़ा ऐलान…सरकार ने बताया, क्यों नहीं मिल पा रहा हैं सहारा इंडिया में फंसा पैसा…..
sahara india refund today news Sahara india payment latest update




sahara india refund today news Sahara india payment latest update
sahara india refund today news Sahara india payment latest update : सहारा इंडिया (Sahara India Refund) में देशभर के लाखों लोगों की मेहनत – पसीने की गाढ़ी कमाई हजारों करोड़ रुपए के तौर पर फंसे हुए हैं. पैसा जमा करने वाले लोग सालों से सहारा इंडिया (Sahara India Refund) के कार्यालय में चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं. जिसके बाद कई लोगों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. लेकिन इस पर भी अभी सुनवाई चल रही है. बीते दिनों सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बारे में बयान दिया था. (Sahara India Refund)
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सेबी को 81.70 करोड़ के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि बाकी आवेदन का SIRECL और SHICL द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पा रहा. उनकी तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई थीं. (Sahara India Refund)
अप्रैल महीने में सहारा (Sahara India Refund) ने सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया था. इससे पहले भी सहारा की तरफ से यह बात कई बार कही जा चुकी है. सहारा की तरफ से जारी लेटर में लिखा कि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़कर रखा गया है. (Sahara India Refund)
निवेशकों की रकम नहीं लौटा पाने पर रेग्युलेटरी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की तरफ से बताया गया था कि रिकॉर्ड में निवेशकों का डाटा ट्रेस नहीं हो पा रहा है. 4 अगस्त 2021 को सेबी की सालाना रिपोर्ट में निवेशकों के 129 करोड़ रुपये लौटाने की बात कही गई थी. उस समय सेबी ने यह बताया था कि 31 मार्च 2021 तक सेबी के खाते में ब्याज समेत कुल रकम करीब 23,191 करोड़ रुपये है. (Sahara India Refund)
Sahara India SEBI Case
अगर आप के भी पैसे सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। तो आपको बता दें कि सहारा इंडिया में लाखों लोगों का गाढ़ी कमाई फंसी हुई है। सहारा इंडिया में लोगों के हजारों करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। ऐसे में निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए सरकार मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। सरकार ने पिछले दिनों कई कोस कदम भी उठाए हैं। लेकिन अभी तक निवेशकों का पैसा वापस नहीं मिल पाया है। 1 फरवरी में सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी बयान जारी किया था। (Sahara India Refund)
81.70 करोड़ से जुड़े 19644 आवेदन मिले
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने बयान में बताया था कि देवी को 81 पॉइंट 70 करोड़ के लिए 53642 ओरिजिनल बोर्ड सर्टिफिकेट पासबुक से जुड़े 19644 आवेदन मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि आवेदन का SIRECL और CHICL द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज में रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं उनकी तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद निवेशकों की उम्मीद बढ़ गई थी। (Sahara India Refund)
सहारा इंडिया ने लेटेस्ट लिखा हम भी सेवी से पीड़ित
अप्रैल महीने में सहारा से सेवी पर निवेशकों के 25000 करो रुपए रखने का आरोप लगाया था इससे पहले भी सहारा के तरफ से किया की गई बात कई बार कहीं जा चुकी है सहारा के तरफ से जारी लेटर मैं लिखा कि वह सहारा भी से पीड़ित है हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है.लेकिन हम वीडियो में जकड़ कर रखा गया है। (Sahara India Refund)
(sahara india refund news lattest news)
(Sahara India Scam)India Refund Sahara India Refund
Sahara india news
Sahara india money
Saharan india latest news
Sahara india money news
Sahara india rufend news
Sahara india paisa kab milega
Sahara india breking
Sahara india news
Sahara india court news )