Sachin Pilot Visit CG : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा तय, कल छत्तीसगढ़ आ रहे पायलट, जानिए दौरे की खास वजह और पूरा कार्यक्रम.....
आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए प्रदेश में नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट कल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।




रायपुर। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए प्रदेश में नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट कल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पायलट यहां दो दिन रहेंगे। इस दौरान वे जांजगीर और रायपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी सूचना के अनुसार पायलट कल (21 मार्च) को नियिमत विमान से करीब 2 बजे रायपुर पहुचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से ही वे कार से सीधे जांजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे। साढ़े 4 बजे जांजगीर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे लोकसभा चुनाव अभियान की समीक्षा भी करेंगे। जांजगीर से पायलट शाम को बिलासपुर लौटेंगे और रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे। अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे बिलासपुर से रवाना होंगे और साढ़े 11 बजे रायपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे। राजीव भवन में दोपहर में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। शाम को वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।