अच्छाई व सच्चाई की राह में निरंतर चलने से होता है युवाओ का सर्वागीण विकास :- मधुसूदन यादव




अच्छाई व सच्चाई की राह में निरंतर चलने से होता है युवाओ का सर्वागीण विकास :- मधुसूदन यादव
राजनांदगांव। शीतला माता मंदिर गार्डन में छात्र युवा मंच संगठन द्वारा एक माह ग्रीष्म कालीन व्यक्तित्व विकास के समापन अवसर पर युवा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व सांसद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अधिवक्ता राजेश खांडेकर, .अमित आजमानी अनूप श्रीवास, श्रवण यादव, श्रीमती शोभा चोपड़ा व कार्यक्रम अध्यक्षता दुर्गेश यादव के रूप में उपस्थित रहे, सम्मान समारोह में प्रशिक्षण का लाभ लेने सभी शिविरार्थियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए युवाओ को सम्बोधित करते हुए छात्र युवा मंच संगठन के निरंतर कार्यो के प्रसंशा किया साथ ही उपस्थिति युवा तरुणाई को व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव रचनात्मक सकारात्मक कार्य करने संकल्पित होने का आह्वान किया।
योग कराते बैडमिंटन विधाओं से प्रशिक्षित हुए बच्चे
ग्रीष्म कालीन व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजनकर्ता नागेश यदु ने बताया की छात्र युवा मंच विगत 6 वर्षो से प्रतिवर्ष व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन ग्रीष्म व शीत ऋतृ में आयोजित करती है पहली बार शीतला मंदिर गार्डन में यह आयोजन आयोजित की गयी जिसमे सौ से अधिक बच्चे युवा महिलाओ व बुर्जुर्गो ने इस शिविर का लाभ लेते हुए कराते योगा बैडमिंटन चेस रस्सी जम्प जैसे विधाओं में प्रशिक्षित हुए, शिविर का उद्देश्य विधार्थी व युवाओ में खेलो के प्रति रूचि जागृत कर खेल का व्यक्ति के जीवन में महत्व को बताना है, शिविर के सफल आयोजन व प्रतिभा सम्मान समारोह में तथागत ट्यूटोरियल्स, सोमाय कॉमर्स, गुरुकुल अकेडमी, कमल पूजन सर, विशाल शर्मा, रजनीकांत बख्शी, भोला यदु, डॉ आर एल सोनकर आदि का विशेष योगदान व सहयोग रहा।