Rules Changes : 1 September से जेब पर पड़ेगा सीधा असर ! बैंकिंग, टोल-टैक्स और गैस सिलेंडर के साथ-साथ बदलने वाला है ये सभी नियम,जानिये आम जनता पर क्या होगा असर...

Rules Changes: From 1st September there will be a direct effect on the pocket! All these rules are going to change along with banking, toll-tax and gas cylinder, know what will be the effect on the general public... Rules Changes : 1 September से जेब पर पड़ेगा सीधा असर ! बैंकिंग, टोल-टैक्स और गैस सिलेंडर के साथ-साथ बदलने वाला है ये सभी नियम,जानिये आम जनता पर क्या होगा असर...

Rules Changes : 1 September से जेब पर पड़ेगा सीधा असर ! बैंकिंग, टोल-टैक्स और गैस सिलेंडर के साथ-साथ बदलने वाला है ये सभी नियम,जानिये आम जनता पर क्या होगा असर...
Rules Changes : 1 September से जेब पर पड़ेगा सीधा असर ! बैंकिंग, टोल-टैक्स और गैस सिलेंडर के साथ-साथ बदलने वाला है ये सभी नियम,जानिये आम जनता पर क्या होगा असर...

Rules Changes From 1st September :

 

सितंबर महीना कल से शुरू हो जाएगा. नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई खास तरह के बदलाव हो जाएंगे. बैंकिंग, टोल-टैक्स और प्रॉपर्टी समेत कई तरह की सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है, अगस्त का महीना खत्म हो रहा है और सितंबर शुरू होने जा रहा है. हर महीने की शुरुआत में कई नियम और चीजों में बदलाव होता है. सितंबर की पहली तारीख से कुछ नियम बदले जा रहे है. इन बदलावों से बैंकिंग से यात्रा को लेकर नियम शामिल है. एक सितंबर से महंगाई की मार पड़ने वाली है. अगले महीने से यमुना एक्सप्रेस वे, जनरल इंश्योरेंस, नेशनल पेंशन स्कीम, प्रॉपर्टी खरीदने और नई गाड़ी खरीदने के नियमों बदलाव हो रहा है. (Rules Changes)

आइए जानते हैं 1 सितंबर से किन नियमों में होगा बदलाव.

1. टोल टैक्स में होगा इजाफा :

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का इजाफा होने जा रहा है यानी 1 सितंबर से आपको ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा. छोटे वाहन मालिक जैसे जैसे कार चालकों को इस एक्सप्रेसवे से जाने के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा का भुगतान करना होगा. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. (Rules Changes)

2. नेशनल पेंशन स्कीम का खाता :

एक सितंबर से नेशनल पेंशन स्कीम के खातों को लेकर भी नियमों में बदलाव हो रहा है. नेशनल पेंशन स्कीम का खाता खोलने पर प्‍वाइंट ऑफ प्रजेंस का कमीशन मिलता है. यह कमीशन अब 15 रुपये से बढ़ाकर मिलेग. नए नियमों के अनुसार अब 10 हजार रुपये कर दिया गया है.

पीएनबी ग्राहक ध्यान दें :

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. (Rules Changes)

3. बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में कटौती :

IRDAI ने बताया है कि 1 सितंबर से पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा. इरडा की ओर से जनरल इंश्योरेंस के नियमों में किए गए बदलाव के बाद ग्राहकों को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी की कमीशन एजेंट को देना होगा. इससे लोगों का प्रीमियम कम हो जाएगा. (Rules Changes)

4. ऑडी कार हुई महंगी :

ऑडी कंपनी ने अपने सभी मॉडल की कारें महंगी कर दी है. सितंबर से इस कंपनी की कार खरीदने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेगे. यह बढ़ोतरी 2.4 प्रतिशत की होगी और यह नए प्राइस 20 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे.(Rules Changes)

5. गैस-सिलेंडर की कीमतों में बदलाव :

इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है तो इस बार भी यानी 1 सितंबर को भी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाएंगे. इनमें इजाफा या फिर कटौती कुछ भी हो सकती है. (Rules Changes)

6. पीएनबी ग्राहक ध्यान दें :

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. (Rules Changes)

7. घर खरीदना हो जाएगा महंगा :

इसके अलावा अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. बता दें सर्किल रेट की कीमतों में 2 से 4 फीसदी तक का इजाफा करने का फैसला लिया गया है. प्रॉपर्टी के बढ़े हुए सर्किल रेट्स 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे. (Rules Changes)