शादी-समारोह में जबरदस्त हंगामा: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे के हरकतों को देख भड़की दुल्हन.... शादी से किया साफ इंकार.... जमकर हुआ बवाल.... बरातियों ने की मारपीट.... फिर जो हुआ.... बैरंग लौटी बारात.....
Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings Varanasi News: शादी-समारोह में जबरदस्त हंगामा हो गया. जयमाल स्टेज पर दूल्हे की हरकतों को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. बगैर दुल्हन के ही बरात लौट गई. शादी में दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हे पक्ष के लोगों ने जयमाला स्टेज पर ही मारपीट शुरू कर दी. आक्रोशित घरातियों ने बरातियों को घेर लिया. मामला वाराणसी के कछवा रोड क्षेत्र के मनकैया गांव का है. (Varanasi News, Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings)




Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings
Varanasi News: शादी-समारोह में जबरदस्त हंगामा हो गया. जयमाल स्टेज पर दूल्हे की हरकतों को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. बगैर दुल्हन के ही बरात लौट गई. शादी में दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हे पक्ष के लोगों ने जयमाला स्टेज पर ही मारपीट शुरू कर दी. आक्रोशित घरातियों ने बरातियों को घेर लिया. मामला वाराणसी के कछवा रोड क्षेत्र के मनकैया गांव का है. (Varanasi News, Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings)
वाराणसी के कछवा रोड क्षेत्र के मनकैया गांव स्थित पटेल बस्ती में बंगालीपुर से रात में बरात आई. द्वारपूजा के बाद जयमाला के स्टेज पर दूल्हे के लड़खड़ाते कदम और उसकी हरकतों को देख दुल्हन को शक हुआ. दूल्हे सहित उसके साथियों के मुंह से शराब की दुर्गंध आते देख दुल्हन जयमाल स्टेज से उतर गई. परिजनों से यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि शराबी दूल्हे के साथ ब्याह नहीं रचाऊंगी, जीवन बर्बाद नहीं करना है. (Varanasi News, Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings)
दूल्हे के संग आए युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते घरातियों से भिड़ गए. स्टेज पर दुल्हन सहित अन्य युवतियों पर हमला कर दिया. आक्रोशित दुल्हन के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों ने बरातियों को घेर लिया. तब तक सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मारपीट में घायलों का प्राथमिक उपचार कराया. अंत में दुल्हन ने शराबी दूल्हे का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया. बरात बगैर दुल्हन के ही देर रात में लौट गई. (Varanasi News, Ruckus At Wedding Ceremony, Seeing Groom Antics Bride Got Angry, Refused To Marry, Riots In Weddings)