CG VIDEO: बड़े पैमाने पर प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, देखें वीडियो....

Road roller runs on large scale pressure horn and modified silencer, watch video जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में जप्त प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर का किया गया विधिवत नष्टीकरण

CG VIDEO: बड़े पैमाने पर प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, देखें वीडियो....
CG VIDEO: बड़े पैमाने पर प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर, देखें वीडियो....

Road roller runs on pressure horn and modified silencer

बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में जप्त प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइड साइलेंसर का विधिवत नष्टीकरण किया गया। सड़क मार्ग में कई वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग कर बहुत तेज गति से वाहन चलाया जाता है। कई मौके पर मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज एवं तेज कर्कश ध्वनि भी निकाला जाता है। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइ साइलेंसरों का उपयोग करना भी है। वाहनों में इनके प्रयोग से अत्यंत तेज आवाज निकलती है, जिससे कई अवसरों पर आम राहगीर एवं सड़क मार्ग में चलने वाले वाले अन्य वाहन चालक भी हडबडा जाते हैं, जिससे गिरने एवं वाहन में संतुलन खोने से सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।  

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा अपने वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है, सांथ ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध MV Act की धारा 119(2)/177 एवं 182 क (4) के तहत प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर निकालकर उन्हें जप्त करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिससे वाहन चालक दुबारा इसका उपयोग ना कर सके। 

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 04 नग मोडिफाइ साइलेंसर जप्त किया गया है, जिसका विधिवत नष्टीकरण करने के लिए अनुभागी दंडाधिकारी से विधिवत आदेश लेकर  एक कमेटी का निर्माण किया गया। उक्त नस्टीकरण कमेटी में शामिल सदस्यों अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, भूपेंद्र नेताम नायब तहसीलदार बलौदाबाजार, उषा ठाकुर रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार की उपस्थिति में जप्तशुदा कुल 101 नग प्रेशर हार्न एवं 04 नग मोडिफाइ साइलेंसर का विधिवत नष्टीकरण किया गया।