Ration Card: राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट! अगर आपके पास है ये सब चीज तो कैंसिल हो जाएगा आपका कार्ड, जानिए नियम, वरना बाद पड़ सकता है पछताना....

Ration Card: Big update on ration card! If you have all these things then your card will be cancelled, know the rules, otherwise you may have to repent later. Ration Card: राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट! अगर आपके पास है ये सब चीज तो कैंसिल हो जाएगा आपका कार्ड, जानिए नियम, वरना बाद पड़ सकता है पछताना....

Ration Card: राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट! अगर आपके पास है ये सब चीज तो कैंसिल हो जाएगा आपका कार्ड, जानिए नियम, वरना बाद पड़ सकता है पछताना....
Ration Card: राशन कार्ड पर बड़ा अपडेट! अगर आपके पास है ये सब चीज तो कैंसिल हो जाएगा आपका कार्ड, जानिए नियम, वरना बाद पड़ सकता है पछताना....

Ration Card Latest Rules :

 

अगर आपके पास एसी और चार पहिया वाहन है, तो आपका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अगर आपके पास जनरेटर, ट्रैक्टर, एक से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस भी है तो भी आप राशन कार्ड के पात्र नहीं माने जाएंगे। 

नया भारत डेस्क : राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए आप इच्छुक है तो आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। राशन कार्ड के विषय में तो संभवत सभी लोग जानते ही होंगे लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर मीडिया में चली खबरों के बाद अब आम लोगों में एक डर बैठ गया है कि कही सरकार उनसे वसूली न करे. कई पात्र भी कंफ्यूज हैं कि आखिर राशन लेने के लिए पात्रता के नियम क्या हैं? और किन परिस्थिति में उनका कार्ड निरस्त हो जाएगा. अगर आप भी राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder) हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. क्योंकि हम यहां बता रहे हैं कि किस परिस्थिति में आपको राशन कार्ड सरेंडर करना होगा. (Ration Card Latest Rules)

राशन कार्ड सरेंडर से पहले जानें नियम :

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना काल में महामारी के समय गरीबों के ल‍िए फ्री राशन की व्‍यवस्‍था शुरू की थी. लेक‍िन अब रिकॉर्ड में आया कि कई ऐसे लोग भी राशन का लाभ ले रहे हैं, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं. ऐसे खबर आ रही थी कि सरकार इन पर सख्ती करेगी, हालांकि सरकार ने फिलहाल इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन फिर भी अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो पहले इसकी पात्रता जरूर जान लें. इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको कार्ड सरेंडर करना है या नहीं. (Ration Card Latest Rules)

सरकार ने कही यह बात :

राशन कार्ड को लेकर तमाम खबरों के बीच यूपी सरकार ने यह साफकर दिया है कि सरकार की तरफ से वसूली को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. समय-समय पर राशन कार्ड लाभार्थियों में छंटनी होती है. सरकार की तरफ से राशन लाभर्थियों की रिपोर्ट तैयार जरूर की जा रही है, लेकिन वसूली को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. (Ration Card Latest Rules)

जानिए क्या कहते हैं न‍ियम?

फ्री राशन के नियम के तहत यद‍ि कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस है या फिर गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक इनकम है तो आप फ्री राशन का पात्र नहीं हैं. इसलिए आपको तत्काल तहसील और डीएसओ कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर करना होगा. (Ration Card Latest Rules)