Payment App Launch: भारत में phonepe, Paytm और Google Pay की छुट्टी, नई पेमेंट ऐप जल्द होगा लांच...
Payment App Launch: PhonePe, Paytm and Google Pay holiday in India, new payment app will be launched soon... Payment App Launch: भारत में phonepe, Paytm और Google Pay की छुट्टी, नई पेमेंट ऐप जल्द होगा लांच...




Payment App Launch :
नया भारत डेस्क : Elon Musk टेक्नोलॉजी में नए-नए बदलाव करते रहते हैं। Paytm और Google Pay एक से बढ़कर एक ऑनलाइन एप्प है. इन ऐप के माध्यम से लोग लम्बा ट्रांजक्शन करते है. गूगल पे और पेटीएम की छुट्टी करने के लिए एलन मस्क ने बताया था, वह बहुत जल्द 'X' पर peer-to-peer पेमेंट लॉन्च करने जा रहे हैं। हम बताएंगे कि एक ही ऐप से आप अलग-अलग काम कैसे कर सकते हैं. मस्क ने केवल इतना ही साफ किया था कि वह 'X' में एक ऐसा बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। (Payment App Launch)
इस ऐप की मदद से ही Payment हो जाएगी। मस्क ने कहा था कि 'X' सिर्फ माइक्रोब्लॉगिंग साइट नहीं रहेगी और एक ही ऐप से सब काम हो जाएंगे। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अभी 'X' के पास केवल 14 शहरों में पेमेंट करने और स्वीकार करने का लाइसेंस है। इससे ये साफ हो गया था कि पहले ये पेमेंट सॉल्यूशन सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च किया जाएगा। (Payment App Launch)
एलन मस्क के आने के बाद 'X' कई बदलाव कर चुके हैं। अब इस प्लेटफॉरम की मदद से लोग ऑडियो और वीडियो कॉल कर रहे हैं। एवरेज 10 मिनट की कॉलिंग के अलावा इस प्लेटफॉर्म पर लोगों के लिए नौकरी के भी बहुत सारे नए ऑप्शन दिए जा रहे हैं। (Payment App Launch)