RRB NTPC Recruitment: रेलवे ने मानींं छात्रों की मांगें.... रेलवे भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला.... 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स का होगा चयन.... देखें नोटिस.....

RAILWAY RECRUITMENT BOARDS NOTICE 20 times unique candidates will be shortlisted Pay Level RRB NTPC Recruitment 20 गुना यूनिक उम्मीदवारों का होगा चयन

RRB NTPC Recruitment: रेलवे ने मानींं छात्रों की मांगें.... रेलवे भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला.... 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स का होगा चयन.... देखें नोटिस.....

...

RRB NTPC Group D Controversy: रेलवे के परीक्षार्थियों की मांगें रेलवे बोर्ड ने मान ली हैं। इसको लेकर हाई पावर कमेटी गठित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक अब एनटीपी कैटेगरी के तहत अब 20 गुना यूनिक कैंडीडेट लिए जाएंगे। रेलवे एनटीपीसी परिणामों पर हुए विवाद के बाद रेल मंत्रालय ने मामले की समीक्षा के लिए समिति का गठन किया था। अब इस समीक्षा का फैसला सामने आ गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने छात्रों की सभी मांगों को मान लिया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। (RRB NTPC Recruitment)

 

बोर्ड ने छात्रों को जानकारी दी है कि अब भर्ती में तय सीटों के 20 गुना यूनिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रेलवे ने जानकारी दी है कि जो भी छात्र पहले एनटीपीसी परीक्षा में सफल हुए थे, वह अब भी सफल ही माने जाएंगे। आरआरबी की ओर से जल्द ही एडिशनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं, एडिशनल उम्मीदवारों की सूची को प्रत्येक वेतन के स्तर पर जारी किया जाएगा।(RRB NTPC Recruitment) इसके साथ ही प्रत्येक वेतन स्तर पर अलग सीबीटी-2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रेलवे ने अपने नोटिस में जानकारी दी है कि रेलवे भर्ती कमीशन द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए भी केवल एक ही चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। (RRB NTPC Recruitment)

 

इसके बाद दूसरे चरण की कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, प्रत्येक आरआरबी के लिए अलग सीबीटी का प्रावधान भी किया गया है। रेलवे ने बताया है कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की ओर से कोई भी आय या संपत्ति के प्रमाण पत्र को मान्य माना जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी परिणाम पर हुए विवाद के बाद रेल मंत्रालय की ओर से गठित की गई समिति ने 4 मार्च, 2022 को मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। (RRB NTPC Recruitment)