CG- ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड BIG NEWS: SP ने लिया बड़ा एक्शन.... ASI, दो प्रधान आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित.... VIDEO हुआ था वायरल.... इनके कारनामे जान रह जाएंगे दंग.... देखें आदेश.....
6 policemen CG ASI suspended SP took big action two head constables suspended order




...
कवर्धा। एक सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है। कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने निलंबन आदेश जारी किया है। सहायक उप निरीक्षक दिनेश झारिया, प्र. जार. 284 सोहन लाल वर्मा, प्र. आर. 307 संजय गुप्ता, आरक्षक 509 संदीप शुक्ला, आरक्षक 672 सुधीर शर्मा, थाना कोतवाली कवर्धा एवं आरक्षक 456 हिरेन्द्र साहू, चौकी दामापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षितकेन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया गया है।
IG के समक्ष प्रेस वार्ता के दौरान अवैध शराब प्रकरण मामले में लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों के सवाल और कोतवाली के सीसी टीवी फुटेज की जांच के सवाल पर आज पोलिस अधीक्षक ने 10 व 11 मार्च की दरमियानी रात को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध क्रमांक 214 /2022 धारा 34(1)ख में संदिग्ध आचरण व अपराध को प्रश्रय दिए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
इन आरोपियों से रुपये लेकर मामले को रफादफा करने की बात कहते हुए कोतवाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले की शिकायत एसपी उमेद तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
देखें आदेश
