Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विनर.... तेजस्वी प्रकाश ने उठाई विनर की ट्रॉफी.... ब्वॉयफ्रेंड Karan Kundrra समेत इन सबको दी मात.... ये बने फर्स्ट रनर अप.... जानिए ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिला?......

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विनर.... तेजस्वी प्रकाश ने उठाई विनर की ट्रॉफी.... ब्वॉयफ्रेंड Karan Kundrra समेत इन सबको दी मात.... ये बने फर्स्ट रनर अप.... जानिए ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिला?......

...

डेस्क। चार महीने का लंबा सफर तय करने के बाद बिग बॉस 15 का सफर खत्म हो गया। बिग बॉस 15 को अपना विजेता मिल गया। तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीत ली है। तेजस्वी ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए जीती हैं। निशांत भट्ट 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़कर चले गए थे। इसलिए तेजस्वी का विनिंग प्राइज़ घटकर 40 लाख रुपए हो गया। बिग बॉस 15 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर करण कुंद्रा शो से बाहर हो गए। हालांकि ये अनाउंस करने से पहले सलमान ने तेजस्वी और प्रतीक को बहुत परेशान किया। बिग बॉस 15 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर प्रतीक सहजपााल शो से बाहर हो गए।

टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर लिया है। 4 महीने तक चलने वाले इस शो में तेजस्वी प्रकाश ने भर-भरकर एंटरटेनमेंट दिया। शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश ने जनता को इंगेंज रखने की पूरी कोशिश की। इस पूरे सफर में तेजस्वी प्रकाश ने कई बार गलतियां की लेकिन हर बात अपने क्यूट अंदाज से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया। बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को कम मार्जिन से ही पीछे किया है। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के साथ ही तेजस्वी प्रकाश को मेकर्स की ओर से प्राइजमनी के तौर पर कुल 40 लाख रुपये भी मिले हैं।

तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं। अब तक तेजस्वी प्रकाश ने टीवी के कई सुपरहिट शोज में हिस्सा लिया है। 'स्वरागिनी' से लेकर 'पहरेदार पिया की' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का 2' जैसे कई शोज में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल अदा किया है। टॉप 2 फाइनलिस्ट की घोषणा करते वक्त सलमान खान ने हर किसी को कन्फ्यूज कर दिया। आखिरकार अपने मस्ती भरे अंदाज में सलमान खान ने टॉप 2 फाइनलिस्ट के तौर पर तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल का नाम लिया। इसके कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने तेजस्वी प्रकाश को विनर घोषित कर दिया।